PM Modi का बिजनौर दौरा खराब मौसम के चलते हुआ रद्द, वर्चुअल रैली को करेंगे संबोधित

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Feb 07, 2022, 01:22 PM IST

PM Narendra Modi (Photo Credit @BJP/twitter)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिजनौर दौरा रद्द हो गया है. बताया जा रहा है कि यह दौरा धुंध के कारण रद्द किया गया है.

डीएनए हिंदीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का बिजनौर दौरा रद्द हो गया है. चुनाव की घोषणा होने के बाद पीएम मोदी की यह पहली फिजिकल रैली थी. अब बताया जा रहा है कि वह वर्चुअल ही रैली को संबोधित करेंगे. बीजेपी सूत्रों के मुताबिक इसके पीछे धुंध को वजह बताया जा रहा है. पीएम मोदी दोपहर साढ़े 12 बजे वर्चुअल माध्यम से लोगों को संबोधित करेंगे.

पीएम मोदी की वर्चुअल रैली में यूपी के 3 जिलों मुरादाबाद, बिजनौर और अमरोहा की 18 विधान सभा सीटों के कार्यकर्ता शामिल होंगे. इस वर्चुअल संबोधन में करीब 10 लाख कार्यकर्ता जुड़ेंगे.  

वहीं बिजनौर की रैली में पहुंचे सीएम योगी ने कहा कि 5 साल पहले दंगा और अपराध पश्चिमी यूपी की नियति थी. लेकिन आज माफिया जान की भीख मांग रहे हैं. वो कह रहे हैं कि हम ठेला चला लेंगे लेकिन अपराध नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि सपा और बीएसपी ने पश्चिमी यूपी का विकास नहीं किया. सपा और बीएसपी के लोग अंधेरे में रहने वाले थे. आप जानते हैं कि चांदनी रात चोरों को अच्छी लगती है. तब छिनैती-लूट होती है. लेकिन अब यूपी के घरों में बिजली पहुंच चुकी है.

PM Narendra Modi up election 2022 पीएम मोदी यूपी चुनाव 2022