Himachal Pradesh: एंबुलेंस को रास्ता देने के लिए PM मोदी ने रोका अपना काफिला, सामने आया Video

Latest News

डीएनए हिंदी: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव (Himachal Pradesh Assembly Elections) के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) लगातार रैलियां कर रहे हैं. इसी के मद्देनजर आज पीएम मोदी शाहपुर पहुंचे. लेकिन रैली स्थल पर पहुंचने से पहले प्रधानमंत्री को अपना काफिला कुछ देर के लिए रोकना पड़ा. मामला कांगड़ा का है, जहां एक एंबुलेंस को रास्ता देने के लिए पीएम मोदी ने अपना काफिला सड़क के किनारे रुकवा दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी हमीरपुर की रैली से पहले सभास्थल पर जा रहे थे. इसी दौरान पीछे से एक एंबुलेंस को पीएम ने आता हुए देखा तो काफिले को इशारा करके रुकवा दिया. बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री ने चंबी पुल पर आती एंबुलेंस को दूर से देख लिया था. एंबुलेंस के शाहपुर की ओर निकल जाने के बाद ही पीएम का काफ‍िला हाईवे से कांगड़ा एयरपोर्ट की ओर बढ़ा.

ये भी पढ़ें- Gujarat Election: कांग्रेस को एक और झटका, भाजपा में शामिल होगा यह विधायक

पहले भी हो चुका है ऐसा
हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब पीएम ने अपना काफिला एंबुलेंस के लिए रुकवाया है. इससे पहले गुजरात के अहमदाबाद में पीएम ने अपना काफिला रोक दिया था. दरअसल, पीएम मोदी अहमदाबाद से एक सभा को खत्म करके गांधीनगर (Gandhinagar) लौट रहे थे. तभी रास्ते में एक एंबुलेंस के सायरन बजने की आवाज पीछे से सुनाई दी. इसी दौरान पीएम मोदी ने अपने काफिले को साइड में रुकवा दिया और एंबुलेंस के निकल जाने के बाद काफिला आगे बढ़ा.  अक्सर ऐसी खबरें सामने आती हैं कि VIP मूवमेंट व अतिविशिष्ट लोगों के दौरे के वक्त बुजुर्ग, स्कूली बच्चों और एंबुलेंस को भी रोक दिया जाता है. लेकिन पीएम मोदी के काफिले के सुरक्षाकर्मियों की ओर से एंबुलेंस के लिए रास्ता देना अनूठा कदम है.

ये भी पढ़ें- Himachal Pradesh में बोले पीएम मोदी- दो राज्यों में कांग्रेस सरकार है, कभी विकास की खबर आती है क्या?

कांग्रेस पर बोला हमला
पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बुधवार को चंबी में कांग्रेस पर जमकर हमले बोले. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में 'डबल इंजन' वाली स्थिर और मजबूर सरकार की ज़रूरत है. विपक्षी कांग्रेस पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा है कि अब देश के दो राज्यों में कांग्रेस की सरकार है. उन्होंने लोगों से सवाल पूछा कि क्या उन दो राज्यों से कभी विकास की खबरें आती हैं? पीएम मोदी ने कांग्रेस पर केंद्र की सत्ता में रहने के दौरान हिमाचल प्रदेश से विश्वासघात करने का आरोप लगाया.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.