Punjab Election 2022: अरविंद केजरीवाल का विरोधियों पर हल्ला बोल, बीजेपी-अकाली, कांग्रेस सब पर बरसे 

Latest News

डीएनए हिंदी: पंजाब चुनाव को लेकर इस बार काफी गहमा-गहमी दिख रही है. आज दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी और अकाली दल के साथ कांग्रेस और कैप्टन अमरिंदर सिंह पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि आज तक पंजाब में सत्ता के नाम पर दलों ने मिलकर राज किया है. उन्होंने कांग्रेस और सीएम चरणजीत सिंह चन्नी पर भी झूठे वादे करने का आरोप लगाया. 

पढ़ें: पंजाब चुनाव में BJP से टिकट लेने की मची होड़, मिले रिकॉर्ड आवेदन

बीजेपी-अकालियों ने मिलकर लूटा
केजरीवाल ने कहा कि अब तक बीजेपी और अकालियों ने मिलकर और कभी कांग्रेस ने राज किया है. उन्होंने मौजूदा चन्नी सरकार पर भी झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा कि सीएम रोज दो झूठ बोलते हैं. पंजाब में नशे का व्यापार चरम पर है. उन्होंने अपनी पार्टी के सीएम फेस के ऐलान पर कहा कि इसमें एक हफ्ते का समय लग सकता है.

पढ़ें: Exclusive: 4-5 दिनों में उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करेगी कांग्रेस, कहां से चुनाव लड़ेंगे Navjot Singh Sidhu? 

सिद्धू, चन्नी और अमरिंदर पर दागे सवाल 
विरोधी दलों के प्रमुख चेहरों पर उन्होंने जमकर निशाना साधा. सीएम चन्नी पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने बेअदबी करने वाले को अब तक क्यों नहीं पकड़ा है? चन्नी रोज 2 झूठ बोलते हैं. 111 दिनों के कार्यकाल में 322 झूठ बोले. उन्होंने रोज 2 झूठ बोला है. कैप्टन अमरिंदर सिंह पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने बेअदबी मामले में झूठी शपथ ली है. इतना ही नहीं सिद्धू पर उन्होंने कहा कि कभी बीजेपी सरकार के साथ थे और अब कहते हैं कि सिस्टम का ही हिस्सा नहीं हैं. 

पढ़ें: Election 2022: Punjab-उत्तराखंड में Congress उम्मीदवारों के नाम तय, जल्द जारी होगी लिस्ट

पंजाब में कानून की हालत पर चिंता जताई
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने पंजाब में कानून-व्यवस्था पर चिंता जताई. उन्होंने कहा, जिस राज्य में पीएम सुरक्षित नहीं है, वहां आम आदमी कैसे सुरक्षित रहेगा. पंजाब में कानून-व्यवस्था ठीक नहीं है. प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर राजनीति नहीं होनी चाहिए. वोट हासिल करने के लिए चुनाव से पहले मजीठिया पर कार्रवाई की गई है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद हम 10 सूत्रीय एजेंडे पर काम करेंगे.

इनपुट: निकिता माहेश्वरी