Punjab Election 2022: पंजाब की सियासत में बेटियों की कैंपेनिंग कितनी होगी असरदार?

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Feb 17, 2022, 11:53 AM IST

Rabia Sidhu, Harshita Kejriwal and Harkirat Kaur (File Photo)

पंजाब विधानसभा चुनावों में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता केजरीवाल भी प्रचार कर रही हैं.

डीएनए हिंदी: पंजाब (Punjab) में विधानसभा चुनावों (Assembly Election 2022) के लिए चुनाव प्रचार अपने आखिरी दौर में चल रहा है. सियासी लड़ाई में दिग्गज नेताओं के परिजन भी उतर चुके हैं. बेटियों ने भी चुनाव की कमान संभाल ली है. पंजाब कांग्रेस के चीफ नवजोत सिंह सिद्धू की बेटिया राबिया, शिरोमणि अकाली दल के चीफ सुखबीर सिंह बादल की बेटी हरकीरत भी युद्धस्तर पर चुनाव प्रचार कर रही हैं.

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता केजरीवाल भी चुनावी समर में उतर चुकी हैं. उनकी मां सुनीता केजरीवाल भी चुनाव प्रचार में जुट गई हैं. बेटियों की जनसभाओं और डोर-टू-डोर कैंपेनिंग में बड़ी संख्या में भीड़ जुट रही है.

जो घर में सुरक्षित नहीं, वे पहनें हिजाब; Sadhvi Pragya बोलीं- बाहर इसकी जरूरत नहीं

राबिया ने ली है पिता को जिताने की प्रतिज्ञा!

नवजोत सिंह सिद्धू की बेटी राबिया सिद्धू (Rabia Sidhu) अमृतसर विधानसभा सीट पर चुनाव प्रचार कर रही हैं. यह सिद्धू का गढ़ है. अकाली दल के दिग्गज नेता बिक्रम मजीठिया उन्हें कड़ी टक्कर दे रहे हैं. उनके खिलाफ आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी जगजीत कौर हैं.  राबिया पेशे से फैशन डिजाइनर हैं. उन्होंने सिंगापुर के LASALLE कॉलेज ऑफ आर्ट्स से फैशन डिजाइनिंग की पढ़ाई की है. 

राबिया ने लंदन से फैशन डिजाइनिंग में मास्टर्स डिग्री हासिल की है. राबिया सिद्धू अपने पिता के चुनाव प्रचार में लगी हुई हैं. राबिया ने हाल ही में कहा था कि जब तक उनके पापा की जीत नहीं होती तो वह शादी नहीं करेंगी. नवजोत सिंह सिद्धू पार्टी के कार्यक्रमों में बेहद व्यस्त हैं. 

सीएम फेस भले ही चरणजीत सिंह चन्नी हों लेकिन सूबे में सबसे बड़ा कद नवजोत सिंह सिद्धू का ही है. अपनी विधानसभा सीट के लिए प्रचार करने का वक्त सिद्धू के पास कम है तो उन्होंने यह जिम्मेदारी बेटी को सौंपी है. राबिया सिद्धू का भी लहजा अपने पिता की तरह धारदार है और विपक्ष पर कड़े हमले करती हैं.

बादल परिवार की थाती संभाल रही हैं  हरकीरत कौर

शिरोमणि अकाली दल के चीफ सुखबीर सिंह बादल की बेटी हरकीरत कौर हैं. 25 वर्षीय हरकीरत कौर बादल जलालाबाद विधानसभा सीट पर अपने पिता के चुनाव प्रचार में जुट गई हैं. उनके लहजे में पंजाबियत है. वह स्थानीय लोगों से बेहत संवाद भी कर रही हैं. दिल्ली विज्ञान से राजनीतिक विज्ञान की पढ़ाई करने केबाद कैंब्रिज यूनिवर्सिटी से उन्होंने बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई की है. वह भी अपने पिता के लिए वोट मांग रही हैं. हरकीरत कौर की दिलचस्पी राजनीति में कम हैं. सोशल मीडिया पर भी उनकी मौजूदगी के बारे में जानकारी नहीं मिलती है.


 

AAP के लिए पंजाब में वोट मांग रहीं हर्षिता केजरीवाल!

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ उनकी बेटी हर्षिता केजरीवाल भी चुनाव प्रचार कर रही हैं. हर्षिता केजरीवाल कभी आम आदमी पार्टी के सीएम फेस भगवंत मान के लिए चुनाव प्रचार कर रही हैं तो कभी दूसरे उम्मीदवारों के लिए.  भगवंत मान संगरूर जिले की धुरी विधान सभा सीट से चुनावी मैदान में हैं. हर्षिता उनके लिए जोर-शोर से चुनाव प्रचार कर रही हैं.



हर्षिता केजरीवाल ने आईआईटी दिल्ली से पढ़ाई की है. वह गुरुग्राम की एक अंतराष्ट्रीय कंपनी में बतौर इंजीनयर काम कर रहीं थीं. पंजाब के विधानसभा चुनावों में वह पूरी तरह पिता के नक्शेकदम पर चल रही हैं. हर्षिता की संवाद शैली भी अरविंद केजरीवाल से मिलती है. वह दिल्ली में भी अपने पिता की सियासी विरासत संभाल सकती हैं. पंजाब की एक रैली में दिया गया उनका भाषण यही इशारा कर रहा है.

पंजाब में 20 फरवरी को होगी वोटिंग

पंजाब की 117 विधान सभा सीटों पर 20 फरवरी को मतदान होगा. वोटों की गिनती 10 मार्च को की जाएगी. चुनाव आयोग ने रविदास जयंती के मद्देनजर राजनीतिक दलों के आग्रह पर 14 फरवरी को वोटिंग नहीं कराने का फैसला लिया था. अब देखने वाली बात यह होगी कि बेटियां अपनी-अपनी पार्टियों को कितना मजबूत कर पाती हैं.

और भी पढ़ें-
कैसा हो दिल्ली सरकार का बजट 2022-23? e-Bikes, मोहल्ला लाइब्रेरी चाह रहे लोग
Goa election 2022: बीजेपी को पूरी टक्कर देने की तैयारी में कांग्रेस और AAP, इन चार चेहरों पर रहेगी सबकी नजर


हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें. 

पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 आम आदमी पार्टी हर्षिता केजरीवाल हरकीरत कौर राबिया सिद्धू कांग्रेस शिरोमणि अकाली दल