Jalalabad assembly Result: सुखबीर सिंह बादल को कौन दे रहा टक्कर, जानें रुझान

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Mar 10, 2022, 11:02 AM IST

बादल परिवार को अकाली नेतृत्व से बाहर करना चाहते हैं कई अकाली गुट.

सुखबीर सिंह बादल ने साल 2017 में इसी विधानसभा सीट से जीत दर्ज की थी.

डीएनए हिंदी: पंजाब की जलालाबाद विधानसभा सीट ( Jalalabad assembly election 2022) पर वोटों की गिनती जारी है. शिरोमणि अकाली दल  (Shiromani Akali Dal) के नेता सुखबीर बादल (Sukhbir Singh Badal) इस विधानसभा सीट से आगे चल रहे हैं. कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर मोहन सिंह फलियांवालिया कड़ी टक्कर दे रहे हैं.


 Jalalabad assembly election 2022 Vote Counting: 


यह विधानसभा सीट जलालाबाद पंजाब के फाजिल्का जिले में पड़ती है. 2017 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार सुखबीर सिंह बादल विधायक चुने गए थे. 

किन प्रत्याशियों ने ठोंकी है दावेदारी?

शिरोमणि अकाली दल के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल के सामने पूर्व सहयोगी रहे बीजेपी ने यहां इस सीट पर पूरन चंद्रा को टिकट दिया है. कांग्रेस ने इस बार डॉ मोहन सिंह फलियांवालिया को मैदान में उतारा है. वहीं आम आदमी पार्टी इस सीट पर जगदीप 'गोल्डी' कंबोज को टिकट दिया है. 

कैसा था साल 2017 का चुनाव?
 

पार्टी प्रत्याशी वोट
कांग्रेस रमिंदर सिंह अवला 76,098
अकाली दल राज सिंह 59,465
आप मोहिंदर सिंह 11,301
 


साल 2017 के विधानसभा चुनाव में भी इस सीट से सुखबीर सिंह बादल विधायक चुने गए. उन्होंने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार भगवंत मान को हराया था. चुनाव में सुखबीर सिंह बादल को 75,271 वोट मिले थे जबकि आम आदमी पार्टी उम्मीदवार भगवंत मान को 56,771 वोट मिला था. तीसरे नंबर पर कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार रवनीत सिंह बिट्टू थे, जिन्हें 31,539 वोट मिला था. वहीं उपचुनाव में यह सीट कांग्रेस के पास चली गई थी.

पंजाब जलालाबाद विधानसभा पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 सुखबीर सिंह बादल