डीएनए हिंदी: पंजाब (Punjab) के फाजिल्का में हुई चुनावी रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा है. पीएम मोदी ने एक बार फिर आम आदमी पार्टी को कांग्रेस की पार्टनर इन क्राइम पार्टी बताया है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि कांग्रेस किसानों को हमेशा से धोखा देती आई है.
पीएम मोदी ने वोटरों से अपील की कि जनता राज्य के समग्र विकास के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) गठबंधन को सत्ता में लाए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश और बिहार के 'भैया' वाले बयान को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की भी आलोचना की है. पीएम ने कहा कि गुरु गोबिंद सिंह और गुरु रविदास का जन्म भी पंजाब से बाहर ही हुआ था.
पीएम मोदी ने अपील की है कि राज्य की जनता जबल इंजन सरकार को वोट करे. पीएम ने डबल इंजन का अर्थ भी समझाया है. उन्होंने कहा है कि डबल इंजन की सरकार मतलब, पंजाब का इस दशक में सबसे तेज विकास. पंजाब से रेत माफिया, ड्रग माफिया की विदाई. पंजाब की औद्योगिक इकाइयों में नई ऊर्जा. पंजाब के युवाओं को रोजगार, स्वरोजगार के नए मौके.
Punjab Election 2022: पंजाब की सियासत में बेटियों की कैंपेनिंग कितनी होगी असरदार?
ड्रग और खनन माफियाओं पर क्या बोले पीएम मोदी?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पंजाब में आज हर व्यापार, माफियाओं के कब्जे में है. व्यापारियों को माफियाओं की कृपा पर जीने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. इससे सबसे बड़ी तकलीफ हमारे छोटे व्यापारियों को हो रही है. इतनी संभावनाओं से भरा पूरा पंजाब, लेकिन इंडस्ट्रीज़ यहां से छोड़कर जा रही हैं. कांग्रेस सरकार की नीतियों के कारण यहां जल्दी कोई आने को तैयार नहीं. इन स्थितियों को भी डबल इंजन की सरकार ही बदल सकती है.
जो घर में सुरक्षित नहीं, वे पहनें हिजाब; Sadhvi Pragya बोलीं- बाहर इसकी जरूरत नहीं
पीएम मोदी ने कहा कि डबल इंजन सरकार का अर्थ तेज विकास है. इसका अर्थ रेत माफिया और नशीले पदार्थों का कारोबार करने वाले माफिया को राज्य से बाहर करना है. डबल इंजन सरकार का अर्थ कारोबार को बढ़ावा देना, नौकरियां देना और स्वरोजगार के नए अवसर पैदा करना है.
किसानों को धोखा दे रही है कांग्रेस: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा है कि इतिहास गवाह है कि कांग्रेस ने किसानों को हमेशा धोखा दिया है. स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट में की गई सिफारिशों को लागू करने की कई वर्षों से मांग की जा रही थी, लेकिन उन्होंने फाइल दबाए रखी. कांग्रेस सरकारों ने केवल झूठ बोला. पीएम ने कहा कि जब केंद्र में उनकी सरकार बनी तो उसने आयोग की सिफारिशों को लागू किया.
AAP पर क्या बोले पीएम?
प्रधानमंत्री मोदी ने एक बार फिर आम आदमी पार्टी को कांग्रेस का पार्टनर इन क्राइम बताया है. पीएम मोदी ने कहा है कि कांग्रेस की जो पार्टनर इन क्राइम पार्टी है, वो भी एक के बाद एक झूठ पंजाब में आकर बोल रही है. ये वो लोग हैं जिनकी दिल्ली में सरकार है. आज पंजाब में आकर सिखों को झूठ बोलने वाले इन लोगों ने दिल्ली में एक भी सिख को मंत्री नहीं बनाया है.
और भी पढ़ें-
UP Election 2022: क्या Gorakhpur में योगी को टक्कर दे पाएंगे चंद्रशेखर?
UP Election 2022: पडरौना में राजा साहब आरपीएन सिंह दिलाएंगे बीजेपी को जीत?
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें