डीएनए हिंदी: पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने विधनसभा चुनावों के प्रचार के दौरान कहा है कि उत्तर प्रदेश और बिहार के भइयों को पंजाब में घुसने मत दीजिए. चन्नी ने यह बयान उत्तर प्रदेश कांग्रेस की कमान संभाल रहीं पार्टी की दिग्गज नेता प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के सामने दिया है. हैरान करने वाली बात यह है कि जब चन्नी यह बयान दे रहे थे तो प्रियंका गांधी मुस्करा रहीं थीं.
प्रियंका गांधी ने इस बयान के बाद तालियां भी बजाईं. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कांग्रेस सीएम उम्मीदवार के इस बयान पर कड़ी नाराजगी जताई है. बीजेपी ने कहा है कि मुख्यमंत्री ने यूपी और बिहार के लोगों का अपमान किया है. बीजेपी ने यह भी कहा है कि प्रियंका गांधी ने यूपी के लोगों को अपमान किया है जबकि वह कांग्रेस की यूपी में कमान संभाल रही हैं.
आम आदमी पार्टी (AAP) प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने भी चरणजीत सिंह चन्नी की कथित टिप्पणी की निंदा की है. उन्होंने कहा कि यह बहुत शर्मनाक है. हम किसी भी व्यक्ति या किसी विशेष समुदाय के के खिलाफ की गई टिप्पणियों की निंदा करते हैं. प्रियंका गांधी भी यूपी से हैं, इसलिए वह भी भइया ही हैं.
UP Election 2022: कुंडा में इसबार कठिन है राजा भैया की डगर, सपा और भाजपा दे रहे कड़ी चुनौती
बढ़ सकती है कांग्रेस की मुश्किलें!
चरणजीत सिंह चन्नी मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं. कांग्रेस पार्टी ने उन्हें आधिकारिक सीएम फेस घोषित किया है. जनवरी में ही राहुल गांधी ने ऐलान किया था कि पंजाब के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी होंगे. उनका बयान बेहद आपत्तिजनक है. यह पार्टी की मुश्किलें बढ़ा भी सकता है.
Congress कैंपेनिंग पर मनीष तिवारी का तंज- स्टार कैंपेनर ऐसे जिनके कहने पर पत्नी भी न दें वोट
क्यों सीएम फेस बनाए गए हैं सीएम चन्नी?
चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री का उम्मीदवार बनाकर कांग्रेस ने कई स्थानीय समीकरणों को साधने की कोशिश की थी. चन्नी के जरिए दलित मतदाताओं को साधने की कोशिश की जा रही है. पंजाब में कुल 32 फीसदी से ज्यादा दलित वोटर हैं. सीएम चन्नी पंजाब के पहले दलित सीएम हैं. जाट सिखों के वर्चस्व वाले पंजाब में कांग्रेस नई सोशल इंजीनियरिंग कर रहा है.
कब है वोटिंग?
पंजाब की सभी 117 सीटों के लिए 20 फरवरी को वोटिंग होने वाली है.
और भी पढ़ें-
Punjab Election 2022: हेलीकॉप्टर रोके जाने पर बोले Channi- ये मुझे रोक नहीं पाएंगे
Mainpuri: क्या सपा के गढ़ में खिलेगा कमल? लोग बोले- कांटे की टक्कर, कुछ भी हो सकता है
(हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें. )