Punjab Election 2022: CM फेस घोषित होने पर चन्नी ने किया जीत का दावा, Sidhu के लिए कही बड़ी बात

Latest News

डीएनए हिंदी: पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Election 2022) के लिए कांग्रेस पार्टी ने सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) को ही अपना मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित कर दिया है. यह ऐलान कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक वर्चुअल रैली के दौरान किया. सीएम चन्नी ने बताया कि पार्टी में इस उम्मीदवारी के लिए तीन नामों को लेकर बात चल रही थी- सिद्धू, चन्नी और जाखड़. चन्नी को पार्टी में सभी की सहमति के साथ चुना गया है. उन्होंने कहा कि मैंने कोई रेस नहीं लगाई.

सिद्धू के साथ करेंगे काम

चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि उनका किसी से कोई मतभेद नहीं है. उन्हें पार्टी आलाकमान ने उम्मीदवार बनाया है. वहीं नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) से जुड़े सवालों पर जवाब देते हुए मुख्यमंत्री चन्नी ने कहा, “सिद्धू के साथ रिश्ते जो स्टेज पर हैं वही पीछे हैं. मैं परसों सिद्धू के घर अमृतसर भी जा रहा हूं. अच्छे संबंध हैं और इकट्ठे होकर पंजाब की बेहतरी के लिए काम करेंगे.” 

गौरतलब है कि सीएम चन्नी इस बार दो विधानसभा सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने अपनी जीत को लेकर कहा, “दोनों ही जगहों से बड़े मार्जिन से जीतूंगा. पूरा मालवा कांग्रेस के साथ होगा. आज हम सब गाड़ी में इकट्ठे बैठ कर गए हैं. पंजाब में स्टेबल सरकार लानी है. पंजाब को दिल्ली के मुख्यमंत्री के हाथ से बचाना है.”

कैप्टन पर बोला हमला 

वहीं पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amrinder Singh) के बयानों और उनकी पकिस्तानी दोस्त अरूशा आलम के इंटरव्यू को लेकर चरणजीत चन्नी ने कहा, “कैप्टन साहब और कह भी क्या सकते हैं? जनता ने उन्हें रिजेक्ट किया है. मैं अरूसा आलम के बारे में कुछ नहीं कहना चाहता, कैप्टन मेरे बुजुर्ग है. मैं उनका ये चैप्टर नहीं खोलना चाहता.”

यह भी पढ़ें- Punjab Election 2022: चन्नी ही क्यों बनाए गए सीएम फेस? इन पॉइंट्स में जानिए

आपको बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू लंबें वक्त से सीएम पद को लेकर कांग्रेस आलाकमान पर दबाव बना रहे थे. उन्होंने ही कांग्रेस पार्टी पर सीएम उम्मीदवार घोषित करने का दबाव बनाया था लेकिन अब पार्टी ने सिद्धू की जगह चन्नी पर ही एक बार फिर दांव खेलकर सिद्धू को करारा झटका दिया है.

यह भी पढ़ें- Punjab Election 2022: भाई vs भाई, क्या जीतने के बजाय एक-दूसरे को हराने के लिए लड़ रहे सियासी लड़ाई