डीएनए हिंदी: मनसा विधानसभा सीट इस बार काफी चर्चा में है. पिछले चुनाव में पहली बार यहां से आप के उम्मीदवार ने जीत दर्ज की थी. यह पंजाब की ऐसी विधानसभा सीट है जिसके मतदाताओं ने सभी पार्टियों को मौका दिया है. यहां से कांग्रेस और अकाली दल के विधायक भी रह चुके हैं. 2002 में यहां से निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत दर्ज की थी. इस बार का चुनाव खासा दिलचस्प होने जा रहा है.
कांग्रेस जीतेगी या आप को मिलेगा दोबारा मौका?
इस बार कांग्रेस ने यहां से विवादित पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला को उम्मीदवार बनाया है. आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवार बदला है और डॉक्टर विजय सिंगला को टिकट दिया है. अकाली दल से यहां प्रेम कुमार अरोड़ा को टिकट दिया गया है. मनसा में 20 फरवरी को मतदान होना है और नतीजे 10 मार्च को आएंगे.
2017 में आप ने चखा था जीत का स्वाद
2017 के चुनावों में यहां से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार नजर सिंह मानसहिया ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने कांग्रेस के मनोज बाला को 20469 वोटों से हराया था. अकाली दल और बीजेपी ने गठबंधन में चुनाव लड़ा था और उनके उम्मीदवार जगदीप सिंह नकई तीसरे स्थान पर रहे थे.
पार्टी | उम्मीदवार | वोट |
आम आदमी पार्टी | नजर सिंह मानसहिया | 70586 |
कांग्रेस | मनोज बाला | 50117 |
अकाली दल | जगदीप सिंह नकई | 44232 |
पढ़ें: Punjab Election 2022: जानें, कौन हैं कांग्रेस से टिकट पाने वाले विवादित सिंगर सिद्धू मूसे वाला
कपास उत्पादन के लिए मशहूर
मनसा का इलाका कपास उत्पादन के लिए देश भर में मशहूर है. इस इलाके को एरिया ऑफ व्हाइट गोल्ड कहते हैं. भौगोलिक लिहाज से यह इलाका बठिंडा और हरियाणा की सीमा से मिलता है. इस वजह से यहां हिंदी बोलने वाली आबादी भी अच्छी संख्या में है.