डीएनए हिंदी: Punjab Election 2022 में राज्य की जलालाबाद विधानसभा सीट को हॉट सीट माना जा रहा है क्योंकि यह सीट शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) के नेता सुखबीर बादल (Sukhbir Singh Badal) की है. जलालाबाद पंजाब के फाजिल्का जिले में पड़ती है. 2017 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार सुखबीर सिंह बादल विधायक चुने गए थे. खास बात यह है कि इस बार आम आदमी पार्टी सुखबीर बादल को हराने की कवायद में जुटी हुई है.
कौन है किसका प्रत्याशियों
शिरोमणि अकाली दल के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल एक बार फिर इस सीट से मैदान में हैं. वहीं बीजेपी ने यहां इस सीट पर पूरन चंद्रा को टिकट दिया है. इसके अलावा कांग्रेस ने इस बार डॉ मोहन सिंह फलियांवालिया को मैदान में उतारा है. वहीं आम आदमी पार्टी इस सीट पर जगदीप 'गोल्डी' कंबोज के नाम पर दांव खेल रही है.
क्या रहा है पिछला गणित
गौरतलब है कि साल 2017 के विधानसभा चुनाव में भी इस सीट से सुखबीर सिंह बादल विधायक चुने गए. उन्होंने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार भगवंत मान को हराया था. चुनाव में सुखबीर सिंह बादल को 75,271 वोट मिले थे जबकि आम आदमी पार्टी उम्मीदवार भगवंत मान को 56,771 वोट मिला था. तीसरे नंबर पर कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार रवनीत सिंह बिट्टू थे, जिन्हें 31,539 वोट मिला था. वहीं उपचुनाव में यह सीट कांग्रेस के पास चली गई थी.
ध्यान देने वाली बात यह है कि जलालाबाद विधानसभा क्षेत्र में करीब 198 गांव है और थोड़ा शहरी इलाका भी है. ये सीट शिरोमणि अकाली दल का गढ़ रही है. इस सीट से 1992 में कांग्रेस के हंसराज, 1997 और 2007 में एसएडी के शेर सिंह, 2002 में कांग्रेस के हंसराज जोशन और 2012 में एसएडी के सुखबीर सिंह बादल विधायक निर्वाचित हुए हैं. हालांकि उपचुनाव में यहां कांग्रेस ने जीत हासिल की थी ऐसे में अब देखना यह है कि इस बार इस सीट पर किसका सिक्का चलता है.
यह भी पढ़ें- Punjab Election 2022: CM फेस घोषित होने पर चन्नी ने किया जीत का दावा, Sidhu के लिए कही बड़ी बात
पार्टी | प्रत्याशी | वोट |
कांग्रेस | रमिंदर सिंह अवला | 76,098 |
अकाली दल | राज सिंह | 59,465 |
आप | मोहिंदर सिंह | 11,301 |
यह भी पढ़ें- PM Modi का बिजनौर दौरा खराब मौसम के चलते हुआ रद्द, वर्चुअल रैली को करेंगे संबोधित