डीएनए हिंदी: पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 (Punjab Election 2022) में कादियां विधानसभा सीट अब हॉट सीट मानी जा रही है. यह एक ऐसी सीट है जिस पर जनता जल्दी ही अपना प्रतिनिधि बदल देती है यही कारण है कि इसे किसी भी पार्टी का गढ] नहीं कहा जा सकता है. हालांकि पिछले दो चुनावों में कांग्रेस को यहां सफलता मिली है लेकिन इस बार यहां मुकाबला कांटे का हो सकता है क्योंकि कांग्रेस विधायक ही भाजपा में शामिल हो चुके हैं.
कौन-कौन है प्रत्याशी
कादियां विधानसभा सीट पर इस बार कांटे की लड़ाई मानी जा रही है. पिछले विधानसभा चुनावों में यहां कांग्रेस के फतेह सिंह बाजवा जीते थे. वही इस बार कांग्रेस ने यहा प्रताप सिंह बाजवा को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं शिरोमणि अकाली दल ने यहां मास्टर जौहर सिंह को टिकट दिया है. वहीं आम आदमी पार्टी ने इस सीट से जगरूप सिंह सेखवान को उम्मीदवार घोषित किया है. यह माना जा रहा है कि इस सीट पर तीनों दलों में कांटे की टक्कर हो सकती है.
क्या रहा है इतिहास
गौरतलब है कि कादियां विधानसभा (Qadian Assembly Seat) में हमेशा से शिरोमणि अकाली दल कांग्रेस के बीच लड़ाई रही है. 2007 में लखबीर सिंह ने शिरोमणि अकाली दल से यहां पर परचम लहराया. वहीं 2012 में चरणजीत कौर बाजवा इस सीट से विधायक हुए, जबकि 2017 के विधानसभा चुनाव में फतेह सिंह बाजवा ने कांग्रेसी सीट पर अपनी जीत कायम की है. इस बार यह मैच कांटे का हो सकता है क्योंकि सीटिंग विधायक ने ही पार्टी छोड़ दी है. ऐसे में यह चुनाव अधिक दिलचस्प हो गया है.
यह भी पढ़ें- कौन है कितना अमीर? Punjab के नेताओंं की सम्पत्ति का लेखा-जोखा!
पार्टी | प्रत्याशी | वोट |
फतेहजंग सिंह बाजवा (विजेता) | INC | 62,596 |
सेवा सिंह | SAD | 50,859 |
कंवलप्रीत सिंह | AAP | 14,657 |
यह भी पढ़ें- Punjab Election: कैप्टन के हटने के बाद किसे CM बनाना चाहते थे कांग्रेस विधायक? सुनील जाखड़ ने बताया