Punjab Elections 2022: क्या Dera Baba Nanak में लगातार तीसरी बार कांग्रेस का परचम लहराएंगे सुखजिंदर रंधावा?

Latest News

डीएनए हिंदी: डेरा बाबा नानक विधानसभा सीट पंजाब के गुरदासपुर जिले का हिस्सा है. साल 2017 में इस सीट पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी. चरणजीत सिंह चन्नी सरकार में मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा इस सीट पर लगातार दो बार से विधायक हैं.

इस सीट को पंजाब की राजनीति में बहुत अहम माना जाता है क्योंकि डेरा बाबा नानक सिखों के सबसे पवित्र स्थानों में से एक है. गुरु नानक के वंशजों ने इस शहर को बनाया था. साथ ही अपने पूर्वजों के नाम पर इस शहर का नाम ‘डेरा बाबा नानक’ रखा. तीर्थयात्री यहां से पाकिस्तान का नजारा और करतारपुर कॉरिडोर भी देख सकते हैं. 

पढ़ें- कानपुर कैंट हॉट सीट पर कांग्रेस का इस बार भी चलेगा जादू या बीजेपी करेगी वापसी?

क्या सुखजिंदर सिंह फिर जीत पाएंगे?
डेरा बाबा नानक विधानसभा सीट पर पिछले 10 साल से कांग्रेस के सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कब्जा किया हुआ है. इस बार के चुनावों में कांग्रेस की ओर से सुखजिंदर सिंह रंधावा एक बार फिर मैदान में है जबकि AAP की तरफ से गुरदीप सिंह रंधावा को टिकट दिया गया है. अकाली दल की तरफ से रविकरण सिंह कहलोन सियासी रण में किस्मत आजमा रहे हैं.

पढ़ें- UP Election 2022: क्या सपा के MY समीकरण पर भारी पड़ेगा भाजपा का MY फैक्टर?

जानिए पिछले चुनावों के परिणाम
डेरा बाबा नानक विधानसभा सीट से 2017 में कांग्रेस के सुखजिंदर सिंह रंधावा ने 60,385 वोटों के साथ जीत हासिल की थी. उन्होंने शिरोमणी अकाली दल के सुचा सिंह लांगा को हराया था जिन्हें 59,191 वोट प्राप्त हुए थे. जबकि तीसरे नबंर 17,222 वोटों के साथ AAP के गुरप्रताप सिंह खुशालपुर रहे थे.

Candidate's Name Party Level Votes Vote Rate % Margin
सुखजिंदर सिंह रंधावा कांग्रेस विजेता 60,385 42.83% 1,194
सुच्चा सिंह लंगेह SAD उप विजेता 59,191 41.98%  
गुरप्रताप सिंह AAP 3rd 17,222 12.21%  
दीपेंद्र सिंह APPA 4th 1,249 0.89%  
नोटा NOTA 5th 961 0.68%

2012 में भी इस सीट पर कांग्रेस के सुखजिंदर सिंह रहे थे. उन्हें 66,294 वोट प्राप्त हुए थे. जबकि दूसरे नंबर पर 63,354 वोटों के साथ अकाली दल के सुचा सिंह रहे थे. 2012 और 2017 के चुनावों में इस सीट पर कांग्रेस के सुखजिंदर सिंह रंधावा और अकाली दल के सुचा सिंह के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला था.