Punjab News: मंदिर में बेअदबी का प्रयास! सभी सियासी दलों ने की निन्दा

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jan 25, 2022, 12:02 AM IST

Image Credit- Viral Video Grab

Punjab News: राज्य के सभी सियासी दलों ने पटियाला के मंदिर में हुए कथित बेअदबी के प्रयास की निंदा की है.

डीएनए हिंदी. पंजाब में अब चुनाव होने में कम ही दिन रह गए हैं लेकिन इससे पहले राज्य में साम्प्रदायिक माहौल बिगाड़ने के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. सोमवार को पंजाब पुलिस ने पटियाला के काली देवी मंदिर में कथित रूप से बेअदबी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई और इसका एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

वीडियो में आरोपी को उस दहलीज पर चढ़ते हुए देखा जा सकता है, जहां मूर्ति रखी हुई थी. फिर उस शख्स को मंदिर के अंदर माता की मूर्ति के करीब जाते देखा  जा सकता है. हालांकि उसके ऐसा करते ही मंदिर में मौजूद पुजारी और अन्य भक्त आरोपी को पकड़कर उसे पुलिस के हवाले कर सकते हैं.

पढ़ें- UP Elections: सपा ने जारी की 159 उम्मीदवारों की लिस्ट, करहल से Akhilesh लड़ेंगे चुनाव

पटियाला के पुलिस अधीक्षक (एसपी) हरपाल सिंह ने कहा कि पुलिस कथित बेअदबी की घटना की जांच करेगी और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी.

पढ़ें- UP Elections: AAP प्रत्याशी खुद को लगाने जा रहा था आग! पुलिस ने रोका, जानिए क्या था मामला

पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (Punjab CM Charanjit Singh Channi) ने बेअदबी की कोशिश की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि 'बुरे तत्व' राज्य की शांति और सद्भाव को बिगाड़कर तबाही मचाने का प्रयास कर रहे हैं. मुख्यमंत्री चन्नी ने लोगों से शांति बनाए रखने का आग्रह किया.

शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) ने पंजाब के बाहर की ताकतों द्वारा हिंदुओं और सिखों के मंदिरों में सांप्रदायिक नफरत फैलाने की साजिश का आरोप लगाते हुए फुटेज को ट्वीट किया. पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने भी घटना की निंदा की है.

पंजाब विधानसभा