Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Punjab Election Result 2022: Raghav Chadha हैं पंजाब में AAP की जीत के हीरो!

Punjab Election Result 2022: पंजाब विधानसभा चुनावों में AAP ने बढ़त बनाई हुई है. AAP के अच्छे प्रर्दशन का श्रेय राघव चड्ढा को भी जाता है.

Punjab Election Result 2022: Raghav Chadha हैं पंजाब में AAP की जीत के हीरो!

Punjab Election Result 2022: राघव चड्ढा हैं पंजाब में AAP की जीत के हीरो 

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदीः पंजाब विधानसभा चुनाव का सफर आज अंतिम पड़ाव पर आ पहुंचा है. राज्य से रुझानों आम आदमी पार्टी 91 सीटों पर आगे चल रही है. AAP कई के प्रत्याशियों ने पंजाब के कई दिग्गजों की धूल चटा दी है. राज्य में AAP की सफलता में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से पार्टी के पंजाब सह प्रभारी राघव चड्ढा और उनकी पॉजिटिव इमेज का बहुत बड़ा योगदान है. 

जानिए राघव चड्ढा ने कैसे  कि AAP को हीरो बनाने में मदद - 

1. APP को मिला राघव चड्ढा की इमेज का फायदा
राजनीती में ज्यादातर नेता कानूनी मामलों से घिरे हुए दिखते हैं लेकिन राघव चड्ढा थोड़े अलग हैं. हमेशा बेबाकी से बात रखने वाले राघव चड्ढा के खिलाफ एक भी अपराधिक मामला दर्ज नहीं है. पंजाबी होने का साथ-साथ उनकी पॉजिटिव इमेज का आप को बहुत बड़ा फायदा मिलता दिख रहा है. 

2. युवाओं को करते हैं आकर्षित 
पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट रह चुके राघव चड्ढा युवाओं को अपनी ओर आसानी से आकर्षित कर लेते हैं. वह दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र भी रह चुके हैं. युवाओं की समस्याओं को आसानी से समझने और उनसे एक जुड़ाव बनाकर रखने में माहिर राघव चड्ढा को युवा पसंद करते हैं.

3. कैंपेन को सफल बनाने में एक बड़ा योगदान

पंजाब में आप के कैंपेन को सफल बनाने में भी राघव चड्ढा का बहुत बड़ा योगदान रहा. उनका गाया हुआ कैंपेन सोंग सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. 

4. सोशल मीडिया पर फाॅलोवर्स

आज के समय में सोशल मीडिया एक ऐसा बिंदु है जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. राघव चड्ढा को सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्मस् पर ढ़ेर सारे लोग फाॅलो करते हैं. उन्हें खबर लिखते समय तक ट्विटर पर  639,775  लोग और इंस्टाग्राम पर 192, 393 लोग फाॅलो कर रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः Kidwai Nagar Election Result: बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे का मुकाबला, जानिए किसने बनाई है बढ़त

यह भी पढ़ेंः Baghpat Baraut Chhaprauli Vidhansabha Chunav Result: जयंत के 'घर' में क्या है RLD का हाल? जानिए कौन आगे

 

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें. 

 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement