डीएनए हिंदी: पंजाब में चुनावी घमासान मचा हुआ है. राज्य में सभी राजनीतिक दल एक-दूसरे पर जमकर हमला बोल रहे हैं. गुरुवार को पंजाब के फतेहगढ़ में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा कि बिजली के बिल माफ ना करने की वजह से कांग्रेस ने कैप्टन अमरिंदर सिंह को सीएम पद से हटा दिया.
उन्होंने जनसभा में आए लोगों को संबोधित करते हुए कहा, "अमरिंदर सिंह मुख्यमंत्री थे. मैंने उनसे कहा कि आप पंजाब के सीएम हैं, मैं कांग्रेस का नेता हूं, मैं चाहता हूं और पूरी कांग्रेस चाहती है कि पंजाब के गरीब लोगों के लिए बिजली का बिल माफ कर दिया जाए. पंजाब का किसान चाहता है कि बिजली का रेट कम कर दिया जाए."
पढ़ें- भाजपा जीतेगी UP Election 2022, लोग 10 मार्च को ही मना लेंगे होली- PM Narendra Modi
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आगे कहा कि अमरिंदर सिंह को इसलिए हटाया गया क्योंकि उन्होंने पंजाब के गरीबों के बिजली के बिल माफ नहीं किए. राहुल गांधी ने आगे कहा, "उन्होंने मुझसे कहा कि हम बिजली के बिल माफ नहीं कर सकते. हमारा बिजली कंपनियों के साथ कांट्रेक्ट हैं." इस दौरान राहुल गांधी ने राज्य के मौजूदा मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की जमकर तारीफ की.
पढ़ें- UP Election: तीसरे चरण में कौन मारेगा बाजी? BJP बरकरार रखेगी जलवा या सपा हासिल करेगी खोया जनाधार