डीएनए हिंदीः उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव (Uttarakhand Assembly Election Results) में इस बार महिलाओं ने परचम लहराया है. इस बार विधानसभा में रिकॉर्ड महिलाएं जीतकर पहुंची हैं. रेखा आर्या और ममता राकेश ने हैट्रिक लगाई है. शैलारानी, सरिता आर्या और ऋतु दूसरी बार जीतकर पहुंची हैं. बीजेपी ने इस बार छह महिलाओं को प्रत्याशी बनाया था और सभी ने इसमें जीत दर्ज की है.
देहरादून कैंट से सविता कपूर ,कोटद्वार से ऋतु खंडूरी, केदारनाथ से शैलारानी रावत, यमकेश्वर से रेनू बिष्ट, सोमेश्वर से रेखा आर्या, नैनीताल से सरिता आर्य, भगवानपुर से ममता राकेश और हरिद्वार ग्रामीण सीट से अनुपमा रावत ने जीत दर्ज की है. इसमें सविता कपूर देहरादून से तो ऋतु खंडूरी को कोटद्वार से पहली बार विधायक बनने का मौका मिला है. सोमेश्वर से रेखा आर्या व भगवानपुर से ममता राकेश ने हैट्रिक लगाई है.
बेटियों ने लिया पिता की हार का बदला
उत्तराखंड के चुनाव में बेटियों ने पिता की हार का बदला भी लिया है. पूर्व सीएम भुवनचंद्र खंडूरी की बेटी ऋतु खंडूरी लगातार दूसरी बार विधायक बनीं. इस बार वह कोटद्वार से विधायक बनी हैं. पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की बेटी अनुपमा रावत ने पहली बार हरिद्वार ग्रामीण से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा और इसमें जीत हासिल की. 2012 में सीएम भुवन चंद्र खंडूरी कोटद्वार से कांग्रेस के सुरेंद्र सिंह नेगी से चुनाव हार गए थे. इस बार ऋतु खंडूरी ने सुरेंद्र सिंह को हरा दिया. अनुपमा रावत ने हरिद्वारा ग्रामीण सीट से चुनाव जीता है जबकि हरीश रावत इसी सीट से 2017 में चुनाव हार गए थे.