UP Election 2022: Samajwadi Party ने जारी किया घोषणा पत्र, यूपी की जनता से किए कई बड़े वादे

यशवीर सिंह | Updated:Feb 08, 2022, 04:44 PM IST

Image Credit- Twitter/yadavakhilesh

Samajwadi Party Election Manifesto: उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने पहले चरण का प्रचार थमने से पहले अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया.

डीएनए हिंदी: भारतीय जनता पार्टी के बाद अब समाजवादी पार्टी ने भी उतर प्रदेश में अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने घोषणा पत्र जारी करते हुए राज्य में महिलाओं को सरकारी नौकरी में 33 फीसदी आरक्षण देने का वादा किया.

इसके अलावा उन्होंने 12वीं पास स्टूडेंट्स को भी लैपटॉप देने की बात कही. आइए आपको बताते हैं समाजवादी पार्टी के घोषणा पत्र के प्रमुख वादे.

पढ़ें- UP में किसानों को मुफ्त बिजली, लड़कियों को स्कूटी समेत BJP के घोषणापत्र में क्या खास?

भाजपा ने किए क्या वादे

भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में अयोध्या में रामायण विश्वविद्यालय के निर्माण और बुजुर्ग संतो, पुजारियों तथा पुरोहितों के कल्याण के लिए विशेष बोर्ड बनाने का वादा किया. इसके अलावा संकल्प पत्र में अगले पांच वर्षों तक किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली उपलब्ध कराने, गन्ना किसानों को 14 दिन के अंदर भुगतान करने और देर से होने वाले भुगतान के लिए मिलों से ब्याज वसूल करके किसानों को ब्याज समेत भुगतान कराने, 5000 करोड़ की लागत से गन्ना मिलों के नवीनीकरण मिशन के तहत चीनी मिलों का नवीनीकरण और आधुनिकीकरण करने, प्रदेश में छह मेगा फूड पार्क और छह औद्योगिक पार्क विकसित करने और निषाद राज बोर्ड सब्सिडी योजना शुरू करके मछुआरों को एक लाख रुपये तक की नाव 40 प्रतिशत सब्सिडी पर उपलब्ध कराने का वादा किया गया है.

इसके अलावा मेधावी छात्राओं को रानी लक्ष्मीबाई योजना के तहत मुफ्त स्कूटी देने, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत दी जाने वाली सहायता राशि को 15,000 से बढ़ाकर 25,000 रुपये करने का वादा किया गया है. साथ ही प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के सभी लाभार्थियों को होली और दीपावली पर दो मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर देने, 60 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं को सार्वजनिक परिवहन में मुफ्त यात्रा की सुविधा देने, विधवा और निराश्रित महिलाओं की पेंशन बढ़ाकर डेढ़ हजार रुपये प्रतिमाह करने का संकल्प भी लिया गया है. 

अखिलेश यादव घोषणापत्र समाजवादी पार्टी