UP Election 2022: Yogi के खिलाफ सपा ने किया प्रत्याशी का ऐलान, जारी की उम्मीदवारों की एक और लिस्ट

Latest News

डीएनए हिंदी: समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए 24 नए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ प्रत्याशी का ऐलान कर दिया गया है. समाजवादी पार्टी ने योगी आदित्यनाथ को चुनौती देने के लिए सभावती शुक्ला के रूप में ब्राह्मण कार्ड खेला है.

कौन है सभावती शुक्ला

सभावती शुक्ला गोरखपुर के वरिष्ठ भाजपा नेता दिवंगत उपेंद्र शुक्ला की पत्नी हैं. उपेंद्र शुक्ला उत्तर प्रदेश में भाजपा के उपाध्यक्ष और उसके पहले क्षेत्रीय अध्यक्ष थे. 2017 में गोरखपुर के सांसद योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद, उनके इस्तीफे से रिक्त हुई सीट पर भाजाा ने शुक्ला को 2018 में उम्मीदवार बनाया था. शुक्ला यह चुनाव सपा गठबंधन के उम्मीदवार से हार गये थे. मई 2020 में ब्रेन हेमरेज के कारण शुक्ला का निधन हो गया.

और किसे-किसे मिला टिकट

इसके अलावा इस लिस्ट में विश्वनाथगंज से सौरभ सिंह, रानीगंज से आरके वर्मा, फाफामऊ से अंसार अहमद, मेहनौन से नंदिता शुक्ला, तरबगंज से रामभजन चौबे, मनकापुर से रमेश चंद गौतम, गौरा से संजय कुमार, हरैया से त्रियंबक पाठक, मेंहदावल से जयराम पांडेय, खलीलाबाद से अब्दुल कलाम, नौतनवा से कौशल सिंह, सिसंवा से सुशील टेबरीवाल, पनियरा से कृष्णभान सिंह सैंथवार को चुनावी रण में उतारने का ऐलान किया गया है.

पढ़ें- UP Election 2022: द्रौपदी के मायके आंवला सीट से बीजेपी की हैट्रिक या बदलेगा नतीजा?

सपा की इस लिस्ट में पडरौना से विक्रमा यादव, रुद्रपुर से प्रदीप यादव, सगड़ी से एचएन पटेल, मुबारकपुर से अखिलेश यादव, मोहम्मदाबाद गोहाना से बैजनाथ पासवान, बलिया नगर से नारद राय, मडियाहूं से सुषमा पटले, वाराणसी दक्षिण से किशन दीक्षित, सेवापुरी से सुरेंद्र सिंह पटेल और छानवे से क्रीती कोल कोट को टिकट दिया गया है.

पढ़ें- UP Elections 2022: उत्तर प्रदेश में कौन बनाएगा सरकार? जानिए Zee Opinion Poll का अनुमान