Uttar Pradesh Election 2022: 'BJP के पास जो ग्राउंड रिपोर्ट है उसमें बीजेपी हार रही है'

Latest News

डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के लिए जारी किए गए विभिन्न एग्जिट पोल्स के बाद भारतीय जनता पार्टी बेहद उत्साहित है. भाजपा नेताओं का दावा है कि एग्जिट पोल्स सही साबित होंगे. वहीं दूसरी तरफ सपा नेताओं का कहना है एग्जिट पोल्स गलत साबित होंगे. समाजवादी पार्टी की सरकार में राज्यमंत्री रहे डा. एस.पी. यादव का कहना है कि एक्जिट पोल का हकीकत से दूर-दूर तक वास्ता नहीं है.

एस.पी. यादव ने कहा कि पोलिंग के दिन वे करीब 100 बूथों पर गए लेकिन कहीं पर भी कोई एक्जिट पोल करता दिखाई नहीं दिया. उन्होंने कहा कि 10 तारीख को मतगणना होगी और 300 प्लस सीटें पाकर समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव के नेतृत्व में सरकार बनाएगी.

पढ़ें- Uttar Pradesh Exit Polls पर समाजवादी प्रमुख अखिलेश यादव की तरफ से आया बड़ा बयान

उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास जो ग्राउंड रिपोर्ट है उसमें बीजेपी हार रही है. इसलिए मतगणना में अधिकारियों के ऊपर और सपा कार्यकर्ताओं पर दबाव डालने के लिए ये फर्जी एक्जिट पोल दिखाया गया है. इसका हकीकत से कोई संबंध नहीं है समाजवादी पार्टी की सरकार बनने जा रही है.

पढ़ें- Goa Election 2022: पिछली बार वाले 'खेल' से बचने के लिए कांग्रेस ने बनाया यह प्लान!

वहीं दूसरी तरफ योगी सरकार में राज्यमंत्री और बलरामपुर सदर से विधायक प्रत्याशी पल्टूराम ने कहा कि अभी तो समाजवादी पार्टी एक्जिट पोल को नकार रही है लेकिन 10 तारीख को चुनाव परिणाम के बाद वो EVM का रोना रोने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से समाजवादी पार्टी अपनी गुंडागर्दी के बल पर 2012 से 2017 तक आम जनता को त्रस्त करने का काम किया है. जनता ने उन्हें नकार दिया है.

(बलरामपुर से रवि कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)