Shahjahanpur Seat Result Live: बीजेपी के सुरेश खन्ना ने आगे, बनाएंगे रिकॉर्ड

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Mar 10, 2022, 11:04 AM IST

शाहजहांपुर विधानसभा सीट से शुरुआती रुझान सामने आ चुके हैं. शुरुआती रुझान में इस सीट से भाजपा सबसे आगे चल रही है.

डीएनए हिंदीः उत्तर प्रदेश में वोटो की गिनती जारी है. यूपी की शाहजहांपुर विधानसभा सीट से  शुरुआती रुझान सामने आ चुके हैं. शुरुआती रुझान में इस सीट से भाजपा ने बढ़त बना ली है. इस सीट पर भाजपा के सुरेश कुमार खन्ना आगे चल रहे हैं. वहीं, बसपा के मोहम्मद असलम खान और सपा के तनवीर खान के बीच भी मुकाबला बना हुआ है.

 

 

Shahjahanpur Vidhan Sabha Result Live Updates

समय- 11:05- बीजेपी के सुरेश खन्ना आगे

सपा-भाजपा के बीच मुकाबला

इस सीट के लिए पिछली 2 बार से भाजपा और सपा प्रत्याशी के बीच मुकाबला रहा है. 2017 के चुनावों में भाजपा के सुरेश कुमार खन्ना ने 1,00,734 वोटों के साथ जीत दर्ज की थी. जबकि दूसरे नबंर 81,531 वोटों के साथ सपा के तनवीर तनवीर खान रहे थे. वहीं बसपा के मोहम्मद असलम खान 16,546 वोटों के साथ तीसरे नबंर पर रहे थे.

2017 का चुनाव परिणाम (Shahjahanpur Election Result 2017)

पार्टी       प्रत्याशी        वोट
भाजपा     सुरेश कुमार खन्ना       100,734
सपा      तनवीर खान  81,531
बसपा     मोहम्मद असलम खान 16,546

 

 हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

त्तर प्रदेश चुनाव उत्तर प्रदेश इलेक्शन रिजल्ट उत्तर प्रदेश चुनाव परिणाम यूपी चुनाव परिणाम