UP Election 2022: नामांकन करने जा रहे योगी के मंत्री पर ब्लेड से हमले का प्रयास! जहर की शीशी भी बरामद

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Feb 03, 2022, 05:35 PM IST

Image Credit-https://twitter.com/SidharthNSingh

UP Election 2022: मंत्री को नुकसान पहुंचाने से पहले हमलावर को सुरक्षाकर्मियों ने काबू कर लिया. धूमनगंज पुलिस फिलहाल उस शख्स से पूछताछ कर रही है.

डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह पर गुरुवार को उस समय ब्लेड से हमला करने का प्रयास किया गया, जब वह अपना नामांकन दाखिल करने जा रहे थे. हालांकि हमले का प्रयास करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है.

पुलिस ने आरोपी के पास से एक ब्लेड और जहर की शीशी बरामद की है.

पढ़ें- अगर जरूरत पड़ी तो क्या बसपा के साथ सरकार बनाएगी सपा? Akhilesh ने दिया यह जवाब

मंत्री को नुकसान पहुंचाने से पहले हमलावर को सुरक्षाकर्मियों ने काबू कर लिया. धूमनगंज पुलिस फिलहाल उस शख्स से पूछताछ कर रही है. आरोपी की पहचान अभी तक सामने नहीं आई है.

पढ़ें- गृह मंत्री Amit Shah ने फिर क्यों दी RLD चीफ Jayant Chaudhary को नसीहत?

सिद्धार्थ नाथ सिंह प्रयागराज पश्चिम सीट से भाजपा के उम्मीदवार हैं. इस सीट से ही उन्होंने 2017 में जीत हासिल की थी. सिद्धार्थ नाथ सिंह गुरुवार को नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले साईं मंदिर गए थे.

(इनपुट- IANS)

उत्तर प्रदेश चुनाव उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव