पांच राज्यों में करारी हार: Congress President Sonia Gandhi ने प्रदेश अध्यक्षों से मांगा इस्तीफा

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Mar 15, 2022, 07:31 PM IST

Image Credit: Twitter/INCIndia

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पांच राज्यों यूपी, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर के प्रदेश अध्यक्षों से इस्तीफा मांग लिया है.

डीएनए हिंदी: पांच राज्यों में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी एक्शन में हैं. सोनिया गांधी ने पांचों राज्यों के कांग्रेस अध्यक्षों से इस्तीफा मांग लिया है. सोनिया गांधी ने पंजाब, यूपी, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर के अध्यक्षों से इस्तीफा मांगा है. पंजाब, गोवा, उत्तराखंड में कांग्रेस को सरकार बनाने की उम्मीद थी लेकिन यहां भी पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा.

सुरजेवाला ने ट्वीट कर दी जानकारी

कांग्रेस पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने मंगलवार को ट्वीट कर बताया, "कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी जी ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर की प्रदेश इकाइयों के अध्यक्षों को इस्तीफा देने के लिए कहा है ताकि प्रदेश कांग्रेस कमेटियों का पुनर्गठन किया जा सके."

पढ़ें- क्या BJP की तरफ से सपा में भेजे गए थे Swami Prasad Maurya?

कांग्रेस नेताओं ने जताया सोनिया पर विश्वास

आपको बता दें कि पिछले रविवार को कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की बैठक में कांग्रेस नेताओं ने सोनिया गांधी के नेतृत्व में विश्वास जताते हुए कहा था कि वह संगठनात्मक चुनाव पूरा होने तक पद पर बने रहें और पार्टी को मजबूत बनाने के लिए जरूरी कदम उठाएं.

पढ़ें- UP Elections: क्या BJP और BSP के बीच हुआ था कोई समझौता? OP Rajbhar ने लगाया आरोप

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी