Swami Prasad Maurya: भाजपा छोड़ सपा की साइकिल पर सवार होने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य पीछे

Latest News

डीएनए हिंदी: यूपी चुनाव की शुरुआत से पहले भाजपा छोड़ सपा में शामिल होने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य शुरुआती रुझानों में फाजिलनगर विधानसभा सीट पर पीछे चल रहे हैं. अभी तक हुई मतगणना के अनुसार, फाजिलनगर में भाजपा का प्रत्याशी 944 वोटों से आगे चल रही है. स्वामी प्रसाद मौर्य पीछे चल रहे हैं.

फाजिलनगर में कौन जीता था पिछला चुनाव
कुशीनगर की फाजिलनगर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के गंगा सिंह कुशवाहा लगातार दो बार से विधायक हैं. उन्होंने साल 2017 में करीब 40 हजार वोटों से सपा के प्रत्याशी को मात दी थी. उन्हें 1,02,778 वोट मिले थे. इससे पहले साल 2012 में उन्होंने बसपा के प्रत्याशी को 5 हजार मतों से मात दी थी. इसबार भाजपा ने बेटे को टिकट दिया है.

प्रत्याशी पार्टी वोट
गंगा सिंह कुशवाहा (विजेता) भाजपा 1,02,778
विश्वनाथ  सपा 60,856
जगदीश सिंह बसपा 34,250

स्वामी प्रसाद मौर्य से किसकी टक्कर?
फाजिलनगर में सपा ने जहां स्वामी प्रसाद मौर्य पर दांव लगाया है, वहीं भाजपा ने गंगा सिंह कुशवाहा के बेटे सुरेंद्र कुशवाहा को चुनाव मैदान में उतारा है. यहां बसपा ने सपा के पुराने और बड़े मुस्लिम नेता मोहम्मद इलियास अंसारी को चुनाव मैदान में उतार कर मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है. अंसारी के बसपा से चुनाव में उतरने यहां मामला त्रिकोणीय हो गया है. कांग्रेस ने इस सीट से मनोज सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है.