डीएनए हिंदीः उत्तर प्रदेश के बलरामपुर को पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की राजनीतिक कर्मस्थली के रूप में भी जाना जाता है. वर्तमान में भी जिले की 4 विधानसभा सीटों पर भाजपा का कब्जा है. हालांकि 2012 में सभी सीटों पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की थी. यहां से कांग्रेस ने भी 6 बार जीत दर्ज की है. इस पूरे क्षेत्र को जनसंघ का गढ़ भी माना जाता था. अब तक इस सीट पर दो बार जनसंघ और तीन बार बीजेपी प्रत्याशियों को सफलता मिली है.
क्या है जातीय समीकरण
बलरामपुर विधानसभा सीट पर सबसे ज्यादा 38 फीसदी ओबीसी मतदाता है. वहीं 21 फीसदी दलित मतदाता हैं. इस सीट पर 18 फीसदी मतदाता सामान्य जाति के हैं. वहीं इस विधानसभा क्षेत्र में 23 फ़ीसदी मतदाता मुस्लिम भी हैं जो चुनाव का रुख तय करते हैं.
यह भी पढ़ेंः UP Election 2022: प्रयागराज पश्चिम विधानसभा में अतीक अहमद का था दबदबा, 2017 में पहली बार खिला कमल
पिछले चुनावों में क्या रहे नतीजे
1991 में इस विधानसभा सीट पर भाजपा के हनुमंत सिंह ने जीत दर्ज की. 1993 में समाजवादी पार्टी के विनय कुमार पांडे को जीत मिली. 1996 में कांग्रेस पार्टी के विनय कुमार पांडे भाजपा के हनुमंत सिंह को हरा कर दूसरी बार विधायक बने. 2002 में इस विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी की गीता सिंह ने जीत दर्ज की. 2007 में बहुजन समाज पार्टी के धीरेंद्र प्रताप सिंह ने जीत दर्ज की और इस सीट पर बसपा का खाता खुला. 2012 में इस सीट के आरक्षित होने के बाद समाजवादी पार्टी के जगराम पासवान ने बीजेपी के रमापति शास्त्री को हराया. 2017 में इस सीट पर बीजेपी के पलटूराम को जीत मिली.
प्रत्याशी | पार्टी | वोट | जीत का अंतर |
पलटू राम | बीजेपी | 89401 | 24860 |
शिवलाल | कांग्रेस | 64541 | |
राम सागर अकेला | बसपा | 26011 | |
कुल मतदाता – 414967
पुरुष मतदाता – 228444
महिला मतदाता – 186523
(हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.)