UP Election 2022: कल होगी इन महारथियों की परीक्षा, मतदाता तय करेंगे किस्मत

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Feb 09, 2022, 06:48 PM IST

Image Credit- DNA

Uttar Pradesh Election: अजित सिंह और कल्याण सिंह के देहांत के बाद यह यूपी का पहला विधानसभा चुनाव है. कल होने वाला मतदान कई दिग्गजों के कद तय करेगा.

डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश में गुरुवार को प्रथम चरण का मतदान होगा. पहले चरण में यूपी वेस्ट के 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इन 58 सीटों में से पिछले चुनाव में भाजपा ने 53 पर जीत हासिल की थी लेकिन इस बार माहौल काफी बदला हुआ है. कहा जा रहा है कि यहां भाजपा को जाट मतदाताओं की नाराजगी झेलनी पड़ सकती है.

अजित सिंह और कल्याण सिंह के बिना पहला चुनाव
मेरठ, सहारनपुर और मथुरा क्षेत्र में बड़ी ताकत कही जाने वाली राष्ट्रीय लोकदल पहली बार अजित सिंह के बिना चुनाव मैदान में है. अजित सिंह के बेटे जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने पार्टी की कमान संभाली हुई है. यह चुनाव जयंत चौधरी के लिए बड़ा इम्तेहान साबित होने वाला है. वहीं दूसरी तरफ यह पहला चुनाव होगा जब कल्याण सिंह नजर नहीं आएंगे. कल्याण सिंह का पिछले साल निधन हो गया था. उनका प्रभाव अलीगढ़-बुलंदशहर बेल्ट में माना जाता है. कल्याण सिंह का परिवार भी राजनीति में एक्टिव है.

पढ़ें- UP Election 2022: पहले फेज की वोटिंग, जानें कोविड प्रोटोकॉल पालन के साथ और सभी जरूरी बातें 

योगी सरकार के इन मंत्रियों की परीक्षा कल

पढ़ें- UP Assembly Election 2022: 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर कल होगी वोटिंग, जानें पूरा शेड्यूल

इन महराथियों का कद भी होगा तय

उत्तर प्रदेश चुनाव उत्तर प्रदेश चुनाव 2022 जयंत चौधरी