UP Election 2022: आज दूसरे चरण का मतदान, 55 विधानसभा सीटों पर 586 प्रत्याशी मैदान में

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Feb 14, 2022, 12:40 AM IST

Image Credit- Twitter/DNA

दूसरे चरण के जिन 55 विधानसभा क्षेत्रों में सोमवार को वोट डाले जाएंगे, वहां पर 586 प्रत्याशी मैदान में हैं जिनमें से 69 महिला प्रत्याशी हैं.

डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश और रुहेलखंड के नौ जिलों की 55 सीटों के लिए सोमवार को मतदान होगा और इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. दूसरे चरण के मतदान में 2.02 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे, जिनमें 1.08 करोड़ पुरुष, 0.94 करोड़ महिला तथा 1269 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं.

586 प्रत्याशी मैदान में

दूसरे चरण के जिन 55 विधानसभा क्षेत्रों में सोमवार को वोट डाले जाएंगे, वहां पर 586 प्रत्याशी मैदान में हैं जिनमें से 69 महिला प्रत्याशी हैं. मतदान सुबह सुबह सात बजे शुरू होगा और शाम को छह बजे संपन्न होगा. आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में  विधआनसभा चुनाव के लिए मतदान सात चरणों में होना है. पहला चरण 10 फरवरी को संपन्न हो चुका है.

इन जिलों में होगा मतदान

सोमवार को दूसरे चरण में नौ जिलों- सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, सम्भल, रामपुर, अमरोहा, बदायूं, बरेली तथा शाहजहांपुर की 55 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निष्पक्ष, सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण चुनाव हेतु व्यापक इंतजाम एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराई गई है. कोविड-19 के दृष्टिगत मतदान दिवस को मतदेय स्थलों पर थर्मल स्कैनर, हैण्ड सैनिटाइजर, ग्लव्स, फेस मास्क, फेस शील्ड, पीपीई किट, साबुन, पानी आदि की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था की गई है.

2017 में भाजपा जीती 38 सीटें

दूसरे चरण में होने वाले 55 सीटों में से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 2017 में 38 सीटें जीती थीं जबकि समाजवादी पार्टी (सपा) को 15 और कांग्रेस को दो सीटें मिली थीं. सपा और कांग्रेस ने पिछला विधानसभा चुनाव गठबंधन में लड़ा था. सपा की जीती हुई 15 सीटों में 10 सीटों पर मुस्लिम उम्मीदवार विजयी हुए थे. इस बार सपा, राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) समेत कई छोटे दलों के गठबंधन के साथ चुनाव मैदान में हैं और इस चरण को सपा गठबंधन के प्रभाव वाला इलाका माना जा रहा है. 

इन दिग्गजों की किस्मत तय करेंगे मतदाता

निर्वाचन आयोग के अनुसार दूसरे चरण में कुल 586 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इनमें प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना (शाहजहांपुर सदर), जल शक्ति राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख (बिलासपुर), नगर विकास राज्य मंत्री महेश चंद्र गुप्ता (बदायूं), माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी (चंदौसी), आयुष राज्यमंत्री रहे और अब सपा के प्रत्याशी धर्म सिंह सैनी (नकुड़), वरिष्ठ सपा नेता आजम खान (रामपुर सदर) और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम (स्वार) प्रमुख हैं.

पढ़ें- UP Election 2022: क्या अदिति सिंह रायबरेली सीट पर खिलाएंगी कमल या कांग्रेस बचा लेगी अपना गढ़?

पढ़ें- Assembly Polls 2022: वोटर लिस्ट में शामिल है नाम या नहीं, ऐसे करें चेक

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव उत्तर प्रदेश चुनाव