डीएनए हिंदी: उत्तराखंड (Uttarakhand) विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस (Congress) की ओर से दिग्गज नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कमान संभाल ली है. राहुल गांधी किसान और रोजगार के मुद्दे पर केंद्र को घेर रहे हैं. शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए उन पर कोविड-19 महामारी के बीच किसानों को छोड़ देने का आरोप लगाया.
राहुल गांधी ने कहा, 'कोविड महामारी के बीच किसानों को एक साल के लिए सड़क पर छोड़ दिया गया. कांग्रेस ऐसा कभी नहीं करेगी.' राहुल गांधी किच्छा में एक चुनावी रैली को डिजिटल मीडियम के जरिए संबोधित कर रहे थे. राहुल गांधी ने कहा कि भारत में चुनिंदा 100 लोगों के पास देश की 40 फीसदी आबादी के बराबर संपत्ति है. उन्होंने देश के कारोबारियों का पक्ष लेने का आरोप केंद्र सरकार पर लगाया है.
हिजाब कंट्रोवर्सी पर बोले Rahul Gandhi- देश की बेटियों का छीना जा रहा भविष्य
भारत में प्रधानमंत्री नहीं, राजा: राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी किसानों के संघर्ष में साथ थी, साथ है और कांग्रेस पार्टी किसान हित में नीतियां बनाएगी. उन्होंने यह भी कहा है कि किसानों के चेहरे पर हम खुशहाली लौटाएंगे. राहुल गांधी ने कहा कि भारत में प्रधानमंत्री नहीं है, बल्कि एक राजा है, जो अपना निर्णय लेते समय जनता से चुप रहने की उम्मीद करता है. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस किसानों, युवाओं, मजदूरों या गरीबों के लिए अपने दरवाजे बंद नहीं करेगी और वह उनके साथ साझेदारी चाहती है.
कब है उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव?
उत्तराखंड की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए 14 फरवरी को मतदान होगा. मतगणना 10 मार्च को होगी. इस बार के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी में कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है.
यह भी पढ़ें
Punjab: चुनाव से पहले CM चन्नी की बढ़ी मुसीबतें, ED ने भतीजे को किया गिरफ्तार
Punjab Election 2022: क्या सच में Chamkaur Sahib हार रहे हैं CM चन्नी या इस बार बनाएंगे रिकॉर्ड?