डीएनए हिंदी: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए 14 फरवरी को वोट डाले जाएंगे. उत्तराखंड में स्टार प्रचारक वोटर्स को लुभाने में जुटे हैं. इस बीच सियासी पारा चढ़ गया है. असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने उत्तराखंड में चुनावी रैली को संबोधित कर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को अपशब्द कह दिए.
सीएम हेमंत कहा, इन लोगों की मानसिकता देखो. देश के गौरव जनरल बिपिन रावत के नेतृत्व में इंडियन आर्मी ने पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक की. राहुल गांधी बोला, हमें प्रमाण दो. अरे भाई! आप कौनसे पिता के बेटे हो हमने कभी प्रमाण मांगा है क्या?
सीएम ने आगे कहा, हमारी सेना से आपको प्रूफ मांगने का क्या अधिकार है? हमारी सेना ने यदि बोल दिया कि हमने पाकिस्तान में बम गिराया तो गिराया, उसमें क्या पूछना है? सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने आगे कहा, क्या आपका जनरल बिपिन रावत पर विश्वास नहीं है. जब उन्होंने बोल दिया कि हमने सर्जिकल स्ट्राइक किया तो उसमें प्रूफ मांगने की क्या जरूरत है. मैंने कभी आपसे प्रूफ मांगा है कि क्या तुम सचमुच राजीव गांधी के बेटे हो कि नहीं.
सीएम के ये बोल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. सरमा पूर्व कांग्रेस नेता हैं. उन्होंने 2015 में खेमा बदल दिया था. वह इन दिनों विधानसभा चुनाव में भाजपा के लिए उत्तराखंड में प्रचार कर रहे हैं. वह जालुकबारी से असम विधान सभा के पांच बार सदस्य हैं, पहली बार 2001 में चुने गए थे. सरमा ने राहुल गांधी पर मिसमैनेजमेंट का आरोप लगाते हुए पार्टी छोड़ दी थी. उन्होंने 2016 में भाजपा के सफल राज्य चुनाव अभियान का नेतृत्व किया और 24 मई 2016 को कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली.
असम कांग्रेस अध्यक्ष ने उठाए सवाल
असम कांग्रेस अध्यक्ष भूपेन कुमार बोरा ने एक बयान में कहा, असमिया लोग दुनिया भर में सुसंस्कृत और अच्छे व्यवहार वाले लोगों के रूप में जाने जाते हैं. राज्य आध्यात्मिकता के केंद्र के रूप में दुनिया भर में लोकप्रिय है.
आज उत्तराखंड में एक चुनावी रैली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के पिता की पहचान पर सवाल उठाने वाले मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा की अपमानजनक टिप्पणी के साथ सब कुछ मिट्टी में मिल गया. इसने दुनिया की नजरों में असम के निवासियों की छवि को छोटा कर दिया है.