डीएनए हिंदी: उत्तराखंड में सत्ता वापसी की कोशिशों में जुटी बीजेपी के लिए निराश करने वाली खबर आ सकती है. ज़ी न्यूज के एक्जिट पोल में कांग्रेस को बढ़त मिलती दिख रही है. मुकाबला यहां भी कड़ा है लेकिन आंकड़े नतीजों में बदलते हैं तो बीजेपी को झटका लग सकता है.
कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने लगाया है जोर
उत्तराखंड में सत्ता में वापसी के लिए बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने अपनी ओर से पूरा जोर लगाया था. चुनाव शुरू होने से कुछ दिन पहले तक दल-बदल भी होते रहे लेकिन ऐसा लग रहा है कि बीजेपी को एंटी इनकम्बेंसी का नुकसान झेलना पड़ सकता है. एक्जिट पोल के आंकड़ों के अनुसार बीजेपी को 35 फीसदी और कांग्रेस को 39 फीसदी तक वोट मिल सकते हैं. आम आदमी पार्टी को 9 फीसदी और बीएसपी को 8 फीसदी तक वोट मिल सकते हैं.
कांग्रेस छू सकती है बहुमत का जादुई आंकड़ा
एक्जिट पोल में दिखाए आंकड़ों के अनुसार नतीजे आए तो कांग्रेस को प्रदेश में बहुमत मिल सकता है. कांग्रेस को 35 से 40 सीटें मिल सकती हैं और बीजेपी को 26 से 30 सीटों पर संतोष करना पड़ सकता है. बीएसपी के खाते में 2 से 3 सीटें जा सकती हैं. आम आदमी पार्टी के लिए यहां से कोई उम्मीद की खबर नहीं आ रही है. प्रदेश में 70 विधानसभा सीटें हैं और बहुमत का आंकड़ा 36 का है.
पढ़ें: Goa exit Poll: कांटे की टक्कर में छोटे दलों के पास रह सकती है सत्ता की चाबी
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.