4 राज्यों में प्रचंड जीत के बाद मिशन गुजरात पर PM Modi, रोड शो में उमड़ी भारी भीड़

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Mar 11, 2022, 01:23 PM IST

PM Modi Road Show

4 चुनावी राज्यों में बीजेपी की बंपर जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में रोड शो किया है.

डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश, मणिपुर, उत्तराखंड और गोवा विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बंपर जीत हासिल की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को गुजरात में अहमदाबाद हवाई अड्डे से रोड शो शुरू किया. 

फूलों की मालाओं से सजी खुली जीप में सवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोड शो के दौरान सड़क किनारे जमा हुए सैकड़ों समर्थकों और प्रशंसकों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया. यह काफिला हवाई अड्डे से शुरू हुआ और गांधीनगर में भाजपा के राज्य मुख्यालय 'कमलम' तक जाएगा. 

प्रधानमंत्री शुक्रवार को पंचायत निकायों के निर्वाचित प्रतिनिधियों की एक रैली को भी संबोधित करने वाले हैं. प्रधानमंत्री मोदी आज से दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं. 

BJP की प्रचंड लहर में भी फिसड्डी साबित हुए ये नेता, 11 मंत्रियों ने गंवाई सीट!

गुजरात चुनावों के लिए BJP का शंखनाद!

पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के एक दिन बाद मोदी अपने गृह राज्य का दौरा कर रहे हैं. गुजरात में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होंगे. भारतीय जनता पार्टी अभी से विधानसभा चुनावों की तैयारियों में जुट गई है.

UP Election 2022: किस पार्टी के हिस्से आई कितनीं सीटें, दिग्गजों का क्या रहा हाल? जानें सबकुछ

शनिवार को क्या है पीएम मोदी का कार्यक्रम?

शनिवार सुबह मोदी राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे. वह दीक्षांत भाषण देंगे और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ मंच साझा करेंगे, जो अध्यक्षीय भाषण देंगे. पीएम मोदी शाम में खेल महाकुंभ कार्यक्रम में का उद्घाटन करेंगे. खेल महाकुंभ के लिए 47 लाख से अधिक लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इसके तहत पूरे राज्य में 500 से अधिक स्थानों पर अलग-अलग खेलों का आयोजन किया जाएगा.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करे.

और भी पढ़ें-
UP Election 2022: किस पार्टी के हिस्से आई कितनीं सीटें, दिग्गजों का क्या रहा हाल? जानें सबकुछ
हार के बाद पहली बार Akhilesh Yadav ने क्या कहा?

पीएम नरेंद्र मोदी बीजेपी गुजरात विधानसभा चुनाव विधानसभा चुनाव 2022 भारतीय जनता पार्टी