Zee Opinion Poll: सेंट्रल यूपी से मैदान में हैं 'चाचा-भतीजा', जानिए किस सीट पर कौन भारी

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jan 26, 2022, 09:57 PM IST

Image Credit- Zee News

Uttar Pradesh Elections: Zee News-Designed Box ओपिनियन पोल के अनुसार, मध्य यूपी में बीजेपी को पिछली बार की तरह 45 फीसदी वोट मिलने की संभावना है.

डीएनए हिंदी. उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर Zee News और Designed Box ने मिलकर सर्वे किया है. इस ओपिनियन पोल में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. बात अगर मध्य उत्तर प्रदेश की करें तो यहां के 14 जिलों में 67 विधानसभा सीटें आती हैं. इन 14 जिलों में अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, कासगंज, एटा, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर शामिल हैं. 

Zee News-Designed Box ओपिनियन पोल के अनुसार, मध्य यूपी में बीजेपी और सहयोगी दलों को पिछली बार की तरह 45 फीसदी वोट मिलने की संभावना है जबकि समाजवादी पार्टी का वोट शेयर बढ़कर 32 फीसदी होने के संभावना है. बीएसपी को 8 फीसदी जबकि कांग्रेस को 6 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है. 

पढ़ें- UP Elections: रिकॉर्ड बनाने के लिए चुनाव लड़ रहा है BJP का यह नेता, क्षेत्र में खुद की जाति के सिर्फ 1% वोट

किसे कितनी सीटें
मध्य यूपी में पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपाको 56 सीटें मिली थीं, जो इसबार घटकर 47 से 49 होने की संभावना है, सपा (Samajwadi Party) को पिछली बार 8 सीटें मिली थीं. इसबार सपा को 16 से 20 सीटें मिलनने की संभावना है. बसपा को इस बार मध्य यूपी में एक भी सीट नहीं मिलने की संभावना है. कांग्रेस पार्टी को 1 से 2 सीटें मिल सकती हैं.

पढ़ें- Padrauna Election: बीजेपी में RPN Singh के आने से टेंशन में स्वामी प्रसाद मौर्य? क्या होगा परिणाम

किस सीट पर कौन भारी

प्रमुख चेहरों पर क्या कहता है ओपिनियन पोल

उत्तर प्रदेश चुनाव उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव