Zee Opinion Poll: पश्चिमी यूपी में बजेगा किसका डंका, जानिए किस सीट पर जीत सकती है कौन सी पार्टी

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jan 26, 2022, 01:04 AM IST

Image Credit- Zee

Uttar Pradesh News: Zee Opinion Poll के अनुसार, उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में इस बार कांटे का मुकाबला देखने को मिल सकता है.

डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश चुनाव पर पूरे देश की नजर है. Zee Opinion Poll में भारतीय जनता पार्टी द्वारा राज्य में एकबार फिर से सरकार बनाने की संभावना दिखाई दे रही है. बात अगर पश्चिमी यूपी की करें तो यहां भाजपा को नुकसान हो सकता है. भाजपा को यहां पर 36 फीसदी वोट मिलते दिखाई दे सकते हैं जबकि सपा को 37 फीसदी वोट मिल सकता है.

पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा को पश्चिमी यूपी की 71 सीटों में से 52 सीटें मिली थीं जबकि सपा को 15 सीटों से संतोष करना पड़ा था. तब कांग्रेस को 2, बसपा को 1 और अन्य दलों को 1 सीट नसीब हुईं थीं. इस बार Zee Opinion Poll में पश्चिमी यूपी में भाजपा को 33-37 के बीच सीटें मिल सकती है. इतनी ही सीटें सपा को मिलने का अनुमान है जबकि बसपा को 2 से 4 सीटें मिल सकती हैं.

पढ़ें- UP Elections: Priyanka Gandhi बोलीं- भाजपा और सपा दोनों को भाता है ध्रुवीकरण

पढ़ें- UP Elections: Akhilesh को फिर झटका! एक और विधायक BJP में शामिल

आइए आपको बतातें हैं पश्चिमी यूपी की एक-एक सीट का हाल. जानिए कौनसी पार्टी पड़ सकती है भारी.

उत्तर प्रदेश चुनाव उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव