डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश में चुनाव से पहले लोगों का सियासी गणित आसान बनाने के लिए Zee News ने Design Boxed के साथ देश का सबसे बड़ा ओपिनियन पोल किया है. शुक्रवार को जारी फाइनल ओपिनियन पोल में बुंदेलखंड में बीजेपी के वोट शेयर में सपा के मुकाबले बढ़ोतरी दिखाई दे रही है.
बुंदेलखंड में 19 सीट और 7 जिले हैं. इस इलाके में जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर, महोबा, बांदा, चित्रकूट जिले शामिल हैं. वीआईपी सीटों में हमीरपुर, बांदा, चित्रकूट, महोबा शामिल हैं.
फाइनल ओपिनियन पोल में बुंदेलखंड में बीजेपी का वोट शेयर 49 प्रतिशत दिखाई दे रहा है. इससे पहले 19 जनवरी को जारी ओपिनियन पोल में बीजेपी को 59 प्रतिशत वोट शेयर मिलता नजर आ रहा था. यानी फाइनल ओपिनियन पोल में बीजेपी को 10 प्रतिशत वोट का नुकसान होता नजर आ रहा है इसके बावजूद बीजेपी बढ़त हासिल करने में कामयाब हो सकती है.
फाइनल ओपिनियन पोल में समाजवादी पार्टी को 21 प्रतिशत, बसपा को 19 प्रतिशत, कांग्रेस को 5 और अन्य को 6 प्रतिशत वोट शेयर मिलता दिखाई दे रहा है. वहीं सीटों की बात करें तो बीजेपी को 17 से 19 सीटें, सपा को 0 से 1 सीट मिलती नजर आ रही है. बसपा, कांग्रेस और अन्य को एक भी सीट के आसार नजर नहीं आ रहे हैं.
बुंदेलखंड कुल 19 सीट
2017 में बीजेपी को मिली थी 19 सीट
सपा, बसपा, कांग्रेस और अन्य का खाता नहीं खुला था
2017 में बुदेलखंड में किस पार्टी को कितना वोट शेयर?
BJP का वोट शेयर 46 फीसदी
सपा का वोट शेयर 16 प्रतिशत
कांग्रेस का 9 प्रतिशत
बीएसपी का 22 प्रतिशत
अन्य 7 फीसदी
इस बार सीएम की पसंद
योगी आदित्यनाथ 54 प्रतिशत
अखिलेश यादव 20 प्रतिशत
मायावती 17 प्रतिशत
प्रियंका गांधी 5 प्रतिशत