Chhath Puja 2022: आज भी मन-मस्तिष्क को भिगोती हैं छठ की वो यादें, याद आता है वो हरा फ्रॉक

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Oct 31, 2022, 04:49 PM IST

Chhath Puja 2022

पत्रकार और कांग्रेस की नेत्री अमृता राय ने छठ पर अपने बचपने को याद किया है. मां की सिली हरी फ्रॉक को याद किया है. पढ़िए विशेष लेख...

छठ मेरे बचपन की यादों का एक ऐसा पर्व है जो मां के तप के साथ-साथ अपनी मुफ़लिसी की याद दिलाता है. तब नए कपड़े दिवाली पर नहीं छठ पर सिलाए जाते थे. मां के लिए दो अर्घ्य की दो नयी साड़ियां आती थीं तो पूरे परिवार में नएपन की चकाचौंध हो जाती थी. लगता था हमारे अंदर नयी ऊर्जा का संचार हो रहा है. मां की कठोरता से डरते हम बच्चे इन दिनों में उनकी कोमलता के आभास से पिघल जाते थे.मगर वो सादगी के दिन थे. 

साल में होली और छठ पर ही नए कपड़े बनते थे.जिसका नया होना ही बहुत था. मुझे अपने लिए मां की सिली वो हरी फ्रॉक आज भी याद है जो छठ के दिन तक सिली जा रही थी. उस साल शायद मां कहीं व्यस्त थीं सो मेरे लिए कपड़ा तैयार नहीं कर पायी थीं. पर लगन ऐसी कि तीन दिन से व्रत के बावजूद छठ वाले रोज़ मेरी नयी फ्रॉक तैयार की गयी ताकि मैं उसे ही पहनकर पूजा के लिए जाऊं. आज मां की वो लगन और परिवार के प्रति जतन याद आती है. 
मां छठ के लिए रोमांचित रहती थीं. उनके इस रोमांच में पूरा परिवार ही नहीं मोहल्ला शामिल हो जाता था. सभी का सानिध्य इसे बड़े से बड़ा बना देता था. 

Hyderabadi Haleem: Nonveg Lovers जरूर ट्राय करें मुरादाबाद का खिचड़ा, हैदराबाद की हलीम और पारसी धनसाक 

दिवाली की रौनक़ से इतर छठ में ग़ज़ब की सादगी और नयापन होता था.घर का कोना कोना चमका दिया जाता था. ज़र्रे ज़र्रे में छठ की भीनी ख़ुश्बू तैरने लगती थी. फिर शुरू होता था गेहूं धोकर सुखाना, हम बच्चों का कौवे उड़ाना, उसे जांते (चक्की) में पीसना,  उसका ठेकुआ बनाना. घर में नया चावल, नया गुड़, गन्ने का रस आना और वह बखीर- आह ! उसका स्वाद तो आज भी नहीं भूला है. नए चावल और नए गुड से चूल्हे पर बना वह खाना अमृत से कम नहीं होता था. 

फिर आता था अर्घ्य का दिन. मां मंदिर जाते हुए गीत गाती थीं. कांच ही बांस के बहंगिया, बहंगी लचकत जाए…..पिता जी गन्ने और पूजा का सामान संभालते थे और हम बच्चे पीछे पीछे दौड़ते से चलते थे. नए नए कपड़ों में त्योहार का रोमांच अलग ही होता था. मां के जोश से हम उत्साहित रहते थे. बुआ हो या मोहल्ले की चाची जी, चाचा जी ( तब हम सभी पड़ोसियों को ऐसे ही पुकारते थे) सब साथ हो लेते थे. लेकिन कोई शोर न था.सब तरफ़ सादगी थी. मां मंदिर की पचास से ज़्यादा सीढ़ियां चढ़कर डाला के पहाड़ी पर बने मंदिर में पूजा के लिए जाती थीं. अर्घ्य के लिए वहां बने एक तालाब के पानी में उतर जाती थीं. मेरे मन में चिंता होती थी कि मां की नयी साड़ी गीली हो जाएगी तो पल्लू पकड़कर खड़ी हो जाती थी. पापा अर्घ्य दिलाते थे. फिर शाम घर आते हुए बस सुबह का इंतज़ार होता था. 

Benefits of Gandharaj Lemon: दुनिया यूं ही नहीं है गंधराज की दीवानी, यह है बड़े काम की चीज

अगले दिन भोर तीन बजे से ही सुनहरी सुबह का इंतज़ार करते हम बच्चे ठंड में किसी कंबल में सिकुड़ते बैठ जाते थे. मां गीत गाती रहती थीं- उगेले सुरूजमल कहवां… 

गीत गाते गाते सूर्योदय हो ही जाता था. अर्घ्य के बाद पड़ोस की चाची जी के लाए थर्मस की चाय मां बड़े मन से पीती थीं. लगता था जैसे तृप्त हो रही हों. इस बीच हम बच्चे ठेकुआ पाने को बेचैन हो उठते थे.फिर अपने अपने प्रसाद की छंटायी होती थी. प्रसाद में इतने तरह की चीजें होती थीं कि सब अपनी पसंद से कुछ न कुछ अलग कर ही लेते थे.

इसके बाद सारा दिन सभी पड़ोसी चाची जी और आंटी जी के घर प्रसाद बांटने का सिलसिला शुरू होता था. इस तरह छठ की पूजा संपन्न होती थी और हम नयी गर्मी के साथ सर्दी के स्वागत के लिए तैयार हो जाते थे. मां बिना आराम किए नए दिन के चूल्हा चौका में लग जाती थीं.
बचपन के उन दिनों में हम छठ हर साल ऐसे ही मनाते रहे. वही छठ आज भी मन मस्तिष्क को भिगोता है.मुझे मेरी हरी फ्रॉक और मां का गीत मन से बचपन में ले जाता है. मैं नए जमाने के छठ में भी वही पुराना रोमांच ढूँढती रहती हूं.

(यह लेख अमृता राय ने लिखा है. वह पेशे से पत्रकार हैं.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Chhath Puja amrita rai blog