मोदी सरकार की ये योजना आपकी बेटी के भविष्य को करेगी सुरक्षित

| Updated: Dec 14, 2021, 06:10 PM IST

बेटियों के लिए सरकार लगातार योजनाएं ला रही है. उन्ही में से एक यह योजना है.

डीएनए हिंदी: बच्चों कि एजुकेशन से लेकर उनके बड़े होने तक माँ-बाप को लगातार उनके भविष्य को लेकर चिंता बनी रहती है. ऐसे में कई लोग ऐसे भी होते हैं जो अपनी बेटी की पढ़ाई और उसकी शादी के खर्चे को लेकर चिंतित रहते हैं. लेकिन अगर आपको यह पता चले कि आप हर महीने सिर्फ 250 रुपये की बचत करके मोदी सरकार की योजना में निवेश कर सकते हैं और बेटी के बड़े होने पर आपको अच्छी रकम मिलेगी तो शायद आपको भरोसा ना हो. दरअसल सुकन्या समृद्धि योजना के तहत आप इस सरकारी योजना का फायदा उठा सकते हैं.

क्या है सुकन्या समृद्धि योजना?
सुकन्या समृद्धि योजना 2015 में मोदी सरकार ने शुरू की थी. इस योजना का लाभ कम से कम 10 साल तक की बालिका के नाम पर लिया जा सकता है. इसमें 2 लड़कियों के नाम अकाउंट खोला जा सकता है अगर कोई जुड़वाँ बेटी होती है तो ऐसी स्थिति में 3 बच्चों के नाम भी अकाउंट खोला जा सकता है. प्रति महीने कम से कम 250 रुपये या फिर सालाना 1,50,000 रुपये जमा किये जा सकते हैं. वर्तमान समय में सालाना इस पर 7.6 ब्याज मिल रहा है. समय के साथ सरकार ब्याज दर बदलती रहती है. वहीं खाते में से पैसे निकालने की बात करें तो बच्ची के 18 साल पूरे करने या फिर 10वीं कक्षा को पास करने बाद निकाला जा सकता है. हालांकि उच्च शिक्षा के लिए 50 प्रतिशत राशी निकाली जा सकती है और शादी के लिए 100 प्रतिशत राशी निकासी की अनुमति है. इस योजना के अंतर्गत बच्ची के 21 साल पूरे होने पर ही पूर्ण रूप से लाभ लिया जा सकता है. साथ ही इस योजना में 80C के तहत कर छूट भी मिलता है.

सुकन्या समृद्धि योजना में भुगतान करने का तरीका
इस योजना के लिए लाभार्थी नकद, चेक, डिमांड ड्राफ्ट और एम-बैंकिंग के जरिये भी भुगतान कर सकते हैं. वहीं इस https://www.nsiindia.gov.in/ लिंक पर क्लिक कर के भी जानकारी ले सकते हैं.