डीएनए हिंदी: सोमवार को BSE का sensex 503.25 अंक और Nifty 143.00 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ. लेकिन इस दौरान कुछ ऐसे भी शेयर देखने को मिले जिन्होंने निवेशकों की तगड़ी कमाई करवाई. जहां कुछ शेयरों ने निवेशकों को निराश किया तो वहीं कुछ शेयरों ने एक ही दिन में 1 लाख रुपये के निवेश को 1.20 लाख रुपये तक का प्रॉफिट दिया. हालांकि इस दौरान बहुत से शेयरों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला. जिससे निवेशकों में खासा तनाव देखने को मिला. आइये जानते हैं वह कौनसे टॉप शेयर रहे जिन्होंने अपने निवेशकों को अच्छा खासा प्रॉफिट दिया है.
यह भी पढ़ें : Share Market: आज के बेहतरीन शेयर जो आपकी कराएंगे कमाई
टॉप 5 प्रॉफिट देने वाले शेयर
NDTV share 20 फीसदी के अपर सर्किट पर लगातार बना हुआ है.
Lorenzini Apparels 10 फीसदी के अपर सर्किट पर बना हुआ है.
E-Land Apparel Ltd 10 फीसदी के अपर सर्किट पर बना हुआ है .
Marine Electricals 20 फीसदी के अपर सर्किट पर बना हुआ है.
IMP Power Ltd 18.98 फीसदी के अपर सर्किट पर बना हुआ है.
इन टॉप शेयरों ने भी किया कमाल
Keynote Financial services 7.39 फीसदी से अपर सर्किट पर बढ़ रहा है.
Path infinity ltd 19.98 फीसदी के अपर सर्किट पर बना हुआ है.
Urja Global 4.65 फीसदी के अपर सर्किट पर बना हुआ है.
Alphalogic Techsys Ltd 17.94 के अपर सर्किट पर बना हुआ है.
यह टॉप शेयर्स कुछ दिनों से लगातार निवेशकों की चांदी करा रहे हैं. इन शेयर्स में निवेश कर के आप भी अच्छा-खासा मुनाफा कमा सकते हैं.
यह भी पढ़ें : Share Market: 200 अंक की तेजी के साथ खुला बाजार, हो रही अच्छी Profit-Booking