Fixed Deposit पर ज्यादा कमाई कराएगा 100 साल पुराना प्राइवेट बैंक

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Sep 07, 2022, 04:02 PM IST

Fixed Deposit पर 100 साल पुराने Nanital Bank ने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज दरों में बदलाव किया है.

डीएनए हिंदी: प्राइवेट सेक्टर के लेंडर नैनीताल बैंक (Nanital Bank) ने 2 करोड़ रुपये से कम की फिक्स्ड डिपोजिट पर ब्याज दरों (Fixed Deposit Interest Rate) में इजाफा किया है. बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, नई ब्याज दरें 03 सितंबर 2022 से प्रभावी हो चुकी हैं. बदलाव के बाद बैंक ने 1 वर्ष और उससे अधिक लेकिन 18 महीने से कम या उसके बराबर मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज दरों (FD Rate Hike) में वृद्धि की है. वहीं दूसरी ओर बैंक ने नैनी उत्कृष्ट फिक्स्ड डिपोजिट स्कीम - 605 दिन नाम का एक नया टेन्योर भी एड किया है. 

नैनीताल बैंक ने इन एफडी दरों में नहीं किया बदलाव 

  • 7 दिनों से 45 दिनों में मेच्योर होने वाली एफडी पर बैंक 3.25 फीसदी की ब्याज दर देना जारी रखेगा. 
  • 46 दिनों से 179 दिनों में मेच्योर होने वाली सावधि जमा पर बैंक 4.25 फीसदी की ब्याज दर देना जारी रखेगा. 
  • 180 दिन और उससे अधिक लेकिन 270 दिनों से कम में परिपक्व होने वाली एफडी पर 4.95 फीसदी  की ब्याज दर मिलेगा.
  • 270 दिन और उससे अधिक में मेच्योर होने वाली एफडी पर 5.05 फीसदी ब्याज दर मिलता रहेगा. 

RBI ने बताया, कब लॉन्च होगी सरकारी डिजिटल करेंसी?

इन एफडी टेन्योर की ब्याज दरों में इजाफा 

  • 1 वर्ष और उससे अधिक में मेच्योर होने वाली लेकिन 18 महीने से कम या उसके बराबर की एफडी बैंक ने ब्याज दर 5.55 फीसदी से बढ़ाकर 5.75 फीसदी कर दिया है. 
  • बैंक ने नैनी उत्कृष्ट सावधि जमा योजना नामक 605 दिन का एक नया कार्यकाल जोड़ा है. जिस पर ग्राहकों को उनकी जमा राशि पर 6.05 फीसदी की उच्चतम ब्याज दर मिलेगी. 
  • 18 महीने से 5 साल में मैच्योर होने वाली सावधि जमा पर 5.60 फीसदी ब्याज दर की पेशकश जारी रहेगी. 
  • 5 साल में मेच्योर होने वाली, लेकिन 10 साल से कम या उसके बराबर की एफडी पर 5.35 फीसदी ब्याज दर की ऑफर होगी. 
  • बैंक 5 साल तक नैनी टैक्स सेवर स्कीम पर 5.75 फीसदी की दर से ब्याज देना जारी रखेगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.