Amrapali के बाद संकट में डूबे दूसरे बिल्डरों के प्रोजेक्ट पूरे करेगा NBCC! मुंबई और NCR में तलाश रहा संभावनाएं

Written By नीलेश मिश्र | Updated: Feb 26, 2024, 02:08 PM IST

Representative Image

NBCC Projects in Noida: आम्रपाली का अधूरे प्रोजेक्ट्स का काम पूरा करने के बाद एनबीसीसी अब नोएडा, गुरुग्राम और ग्रेटर नोएडा के दूसरे प्रोजेक्ट भी हाथ में लेने जा रहा है.

नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉर्पोरेश लिमिटेड (NBCC) ने आम्रपाली के 16 हजार से ज्यादा अधूरे पड़े फ्लैट्स का काम पूरा किया है. आम्रपाली के बाद NBCC अब दिल्ली-एनसीआर और मुंबई में हजारों फ्लैट खरीदारों को राहत पहुंचाने की कोशिश कर रहा है. एनबीसीसी ने लंबे समय से लटके पड़े प्रोजेक्ट्स को पूरा करने की दिशा में कदम बढ़ाया है. इसी साल जून-जुलाई से एनबीसीसी ग्रेटर नोएडा वेस्ट के 13 हजार से ज्यादा अधूरे पड़े फ्लैट का निर्माण शुरू करने जा रहा है. इसके लिए उसे 10 हजार करोड़ रुपये इस्तेमाल करने की अनुमति भी मिल चुकी है.

हाल ही में एनबीसीसी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर के पी महादेवस्वामी ने कहा है, "हम आम्रपाली प्रोजेक्ट से मिले अनुभव और विशेषज्ञता को इस्तेमाल करना चाहते हैं. हम कुछ और संकटग्रस्त प्रोजेक्ट के बारे में संभावनाएं तलाश रहे हैं. हम दिल्ली एनसीआर और मुंबई क्षेत्र के ऐसे प्रोजेक्ट को देख रहे हैं जो लंबे समय से अटके हुए हैं." एनबीसीसी इसके लिए हरियाणा और उत्तर प्रदेश RERA के संपर्क में है.

यह भी पढ़ें- अपनी ही बनाई कंपनी से क्यों हटाए गए Byjus के मालिक Byju Raveendran? पढ़ें पूरी बात

नोएडा, गुरुग्राम और ग्रेटर नोएडा पर NBCC की नजर
उन्होंने बताया, "हम हरियाणा और गुरुग्राम के ऐसे प्रोजेक्ट लेना चाहते हैं जो अडवांस स्टेज में हैं. हम नोएडा और ग्रेटर नोएडा के प्रोजेक्ट के लिए UP RERA से भी चर्चा कर रहे हैं लेकिन हमें उम्मीद है कि हरियाणा के प्रोजेक्ट जल्दी मिल जाएंगे." साल 2019 में सुप्रीम कोर्ट ने 2019 में एनबीसीसी को कहा था कि वह नोएडा और ग्रेटर नोएडा में आम्रपाली के अलग-अलग प्रोजेक्ट के कुल 38 हजार से ज्यादा फ्लैट का निर्माण करे. यह काम पूरा करने की लागत 8266 करोड़ रुपये थे. इसके लिए 1500 करोड़ रुपये का लोन लिया गया था.

एनबीसीसी ने अभी तक 16 हजार फ्लैट्स का काम पूरा करके डिलीवर कर दिया है. 7 हजार की रजिस्ट्री हो गई है और बाकियों की जारी है. के पी महादेवस्वामी का कहना है कि इस साल के अंत तक 21 हजार और फ्लैट डिलीवर कर दिए जाएंगे और बाकी के एक हजार फ्लैट भी मार्च 2025 तक सौंप दिए जाएंगे.

यह भी पढ़ें- Paytm App चलाने वालों के लिए खुशखबरी, RBI ने तलाशा ऐप को एक्टिव रखने का रास्ता

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद NBCC को मिला था काम
एनबीसीसी के मुताबिक, जुलाई 2019 में आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मुताबिक, 25 हाउसिंग प्रोजेक्ट में कुल 46,575 फ्लैट यूनिट थीं. इसमें से 8416 फ्लैट पहले ही आवंटित किए जा चुके थे. एनबीसी को बाकी के 38,159 फ्लैट पूरे करने का काम मिला था. अब एनबीसीसी ग्रेटर नोएडा के पांच प्रोजेक्ट में बने रहे कुल 13,250 प्रीमियम फ्लैट बना रहा है. इसके लिए उसे ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की ओर से अनुमति मिल गई है. इसके लिए उसे 10 हजार करोड़ के परेचेजेबल फ्लोर एरिया रेशियो का इस्तेमाल करने की अनुमति भी दे दी है.

एनबीसीसी को उम्मीद है कि इससे उसे 15 हजार करोड़ रुपये कमाई होगी. इन यूनिट्स का काम इसी साल जून या जुलाई से शुरू हो जाएगा. इन प्रोजेक्ट में ज्यादातर फ्लैट 2, 3 और 4 BHK वाले हैं. एनबीसीसी ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेंचुरियन पार्क, गोल्फ होम्स, लीजर पार्क, लीजर वैली और ड्रीम वैली के प्रोजेक्ट पूरे करेगी. ये सारे प्रोजेक्ट ग्रेटर नोएडा के टेकजोन-IV में हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.