ट्विटर के बाद अब फेसबुक में भी होगी छंटनी, इतने कर्मचारियों को मेटा करेगा बाहर

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Nov 07, 2022, 12:25 PM IST

पिछले महीने जुकरबर्ग ने कहा था, 2023 में हम अपने निवेश को उच्च प्राथमिकता वाले विकास क्षेत्रों की एक सीमित संख्या पर केंद्रित करने जा रहे हैं.

डीएनए हिंदी: ट्विटर पर बड़े पैमाने पर छंटनी के बाद अब मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) के नेतृत्व वाली मेटा भी अपने कर्मचारियों की छंटनी करने जा रही है. द वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट के अनुसार बुधवार से शुरू होने वाली छंटनी से हजारों कर्मचारियों की नौकरी जा सकती है. रविवार देर रात सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट में कहा twiगया, सोशल-मीडिया कंपनी में होने वाली छंटनी से हजारों कर्मचारियों पर असर पड़ने की उम्मीद है. कंपनी के 18 साल के इतिहास में पहली बार इतनी व्यापक छंटनी होगी.

सितंबर तक कंपनी में थे 87 हजार कर्मचारी 
फेसबुक और इंस्टाग्राम की मूल कंपनी में सितंबर तक 87 हजार से अधिक कर्मचारी काम कर रहे थे. जून में मेटा के मुख्य उत्पाद अधिकारी क्रिस कॉक्स ने कर्मचारियों को चेताया था कि उन्हें धीमी आर्थिक वृद्धि के माहौल में अधिक कुशलता से काम करना चाहिए. पिछले महीने कंपनी के हेड जुकरबर्ग ने कहा था, 2023 में हम अपने निवेश को उच्च प्राथमिकता वाले विकास क्षेत्रों की एक सीमित संख्या पर केंद्रित करने जा रहे हैं.

Inflation : SBI का दावा - अक्तूबर की बारिश से बढ़ेगी महंगाई ; क्या फिर महंगा होगा कर्ज?

रेवेन्यू में गिरावट जारी 
उन्होंने उल्लेख किया था कि हम उम्मीद करते हैं कि हमारा संगठन 2023 में लगभग पहले की ही भांति या उससे कम के स्वरूप में होगा. गौरतलब है कि मेटा एक और तिमाही में राजस्व में गिरावट दर्ज की है. निवेशकों ने कंपनी से अपने पैसे को निकालना शुरू कर दिया है. चालू वित्तीय वर्ष की तीसरी तिमाही में मेटा का राजस्व 4 प्रतिशत घटकर 27.7 बिलियन डॉलर हो गया. मेटा निवेशकों ने कंपनी से अपने कर्मचारियों की संख्या को कम से कम 20 प्रतिशत कम करने की अपील की है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.