Bank Holiday: जिन लोगों को बैंक का काम है उनके लिए यह खबर बेहद जरूरी है. बता दें कि देशभर में 7 नवंबर दिन गुरुवार को पब्लिक और प्राइवेट बैंकों की छुट्टी है. ऐसा इसलिए है, क्योंकि गुरुवार को छठ पूजा है. इस कारण कई राज्यों के बैंक में अवकाश घोषित किया गया है. ऐसे में जिन लोगों को बेंक से जुड़ा काम है वो छुट्टी को देखत हुए अपना काम निपटा लें.
ये है कारण बैंक बंद होने का
गुरुवार को देश के कई राज्यों में छठ पूजा के तहत बैंक में छुट्टी की घोषणा की गई है. बता दें कि छठ पूजी उत्तर भारत जैसे बिहार, झारखंड और पूर्वांचल के लोगों के लिए बेहद ही खास त्योहार है. इस पूजा में सूर्य भगवान की पूजा का जाती है. छठ पूजा के ही मौके पर दिल्ली, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में बैंक हॉलिडे की घोषणा की है, ताकि लोग अपने परिवार के साथ छठ की पूजा में शामिल हो सकें. वहीं बैंक बंद रहने के बावजूद डिजिटल बैंकिंग सर्विस जैसे इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और एटीएम चालू रहेंगे.
ये भी पढ़ें- UP News: फर्जी जमीन के सौदे का झांसा देकर भतीजे ने ली चाचा की जान, 3 गिरफ्तार
इन राज्यों में बैंक रहेगा बंद
1- 7 नवंबर गुरुवार को छठ पूजा की संध्या अर्घ्य के चलते बिहार, दिल्ली, झारखंड और पश्चिम बंगाल में बैंक बंद रहेंगे.
2- वहीं 8 नंबर को छठ पूजा का सुबह का अर्घ्य है. इस दिन भी बिहार, झारखंड और मेघालय में बैंक बंद रहेंगे.
3- 9 नवंबर को भी RBI के नियमानुसार शनिवार होने के कारण बैंक में अवकाश रहेगा.
4- 10 नवंबर को रविवार होने के चलते पूरे देश में बैंक की छुट्टी है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से