डीएनए हिंदी: अमेरिकी मल्टीनेशनल सेमीकंडक्टर एडवांस्ड माइक्रो डिवाइसेज (AMD) ने शुक्रवार को घोषणा की कि वह अगले पांच सालों में भारत में लगभग 400 मिलियन अमेरिकी डॉलर का निवेश करेगी. यह घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में गुजरात के गांधीनगर में चल रहे 'सेमीकॉन इंडिया कॉन्फ्रेंस 2023' (Semicon India Conference 2023) में की गई.इस इनवेस्टमेंट के अनुसार बेंगलुरू में रिसर्च और डिजाइन को लेकर एएमडी कैंपस की स्थापना की जाएगी. इतना ही नहीं इसके जरिए 2028 तक भारत में 3000 इंजीनियर्स को भी हायर किया जाएगा. एएमडी की घोषणा के बाद कंपनी के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर मार्क पेपरमास्टर ने बताया कि "नया एएमडी कैंपस को 2023 के अंत से पहले खोले जाने की उम्मीद है. यह कैंपस बड़ी लैब, अत्याधुनिक उपकरणों से लेस होने वाला है."
5 लाख स्वायर फीट में बनेगा कैंपस
बेंगलुरु में बनने वाला AMD का नया कैंपस 500,000 वर्ग फुट में बनेगा. आपको बता दें कि भारत में कंपनी का परिचालन 2001 में शुरू हुआ जब कंपनी का पहला दफ्तर राजधानी दिल्ली में बनाया गया अब यहां लगभग 6500 कर्मचारी काम करते हैं. मार्क पेपरमास्टर ने कहा, "2001 में मुट्ठी भर कर्मचारियों से लेकर आज 6,500 से अधिक कर्मचारियों तक, एएमडी ने हमारे स्थानीय नेतृत्व में भारत में कंपनी की नींव को मजबूत बनाया है." चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर मार्क पेपरमास्टर ने आगे कहा कि "बेंगलुरू में निवेश करके, हम भारत सेमीकंडक्टर मिशन और न्यू इनोवेशन को सपोर्ट करने के लिए प्रतिबद्ध हैं."
ये भी पढ़ें: जल्द ही ये शेयर कराने वाला है कमाई! 22 हजार करोड़ रुपये का मिला ऑर्डर
पीएम मोदी ने कहा 'पहले आने पर मिलेगा फायदा'
गुजरात के गांधीनगर में 'सेमीकॉन इंडिया कॉन्फ्रेंस 2023' को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैश्विक सेमीकंडक्टर कंपनियों को भारत में आने और निवेश करने के लिए आमंत्रित किया. उन्होंने कहा कि जो पहले आएगा उसे काफी फायदा भी मिलेगा. पीएम मोदी ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए निवेशकों से कहा कि "आपको भारतीयों के लिए चिप बनाने वाला इकोसिस्टम डेवलप करना होगा. मेरा मानना है कि जो कोई भी आगे आएगा उसे फर्स्ट मूवर का फायदा मिलेगा. पीएम मोदी ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, भारत वैश्विक चिप आपूर्ति करने में एक विश्वसनीय भागीदार के रूप में उभर रहा है. पीएम मोदी ने कहा 'यह सिर्फ भारत की जरूरत नहीं है, दुनिया को अब एक विश्वसनीय और भरोसेमंद चिप सप्लाई चेन की जरूरत है. अगर दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र नहीं तो वह भरोसेमंद भागीदार कौन हो सकता है जो सप्लाई चेन को बढ़ाए.'
ये भी पढ़ें: अब अमेरिका और यूरोप की यात्रा में लगेगा कम समय, जानें क्या है वजह
भारत पर दुनिया का भरोसा बढ़ रहा है....पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कॉन्फेंस में कहा कि 'भारत पर दुनिया का भरोसा बढ़ रहा है. यह भरोसा एक स्थिर और जिम्मेदार सरकार के कारण है. भारतीय लोग टेक फ्रेंडली हैं और नई तकनीकों को अपनाने में काफी तेज भी हैं. गांवों में सस्ते डेटा की मौजूदगी, क्वालिटी डिजिटल इन्फ्रा और 24 घंटे बिजली आपूर्ति की वजह से भारत में डेटा की खपत को बढ़ रही है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.