डीएनए हिंदी: अपने कंपनी 'चैतन्य इंडिया फिन' (Chaitanya India Fin Credit Private Limited) की मदद से फ्लिपकार्ट के संस्थापक सचिन बंसल ने अच्छी खासी कमाई की है. केवल चार वर्षों में, सचिन बंसल (Sachin Bansal) 150 करोड़ रुपये से 1450 करोड़ रुपये तक बंपर कमाई कर गए. दरअसल, स्वतंत्र माइक्रोफिन प्राइवेट लिमिटेड (Svatantra Microfin Private Ltd) को चैतन्य इंडिया फिन द्वारा खरीदा जाएगा, जिसमें सचिन बंसल ने निवेश किया है. अनुभवी कारोबारी कुमार मंगलम बिड़ला की बेटी अनन्या बिड़ला (Ananya Birla) ने स्वतंत्र माइक्रोफिन प्राइवेट लिमिटेड में निवेश किया है. अनन्या बिड़ला फाइनेंशियल सेक्टर में बड़ा दांव लगाने की तैयारी कर रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल के अंत तक यह डील 1,479 करोड़ रुपये में क्लोज हो सकती है.
सचिन बंसल ने की छप्परफाड़ कमाई
आपको बता दें कि स्वतंत्र माइक्रोफिन प्राइवेट लिमिटेड, जिसका अधिग्रहण चैतन्य इंडिया फिन प्राइवेट लिमिटेड (Chaitanya India Fin Credit Private Limited) द्वारा किया जाएगा, उसकी स्थापना 2009 में हुई थी. चैतन्य इंडिया फिन की मूल कंपनी, जिसे अब नवी फिनसर्व लिमिटेड के नाम से जाना जाता है, ने कंपनी को 2019 में लगभग 150 करोड़ रुपये में सचिन बंसल को बेच दिया था.
ये भी पढ़ें: चीन अपने स्टूडेंट्स को बड़े सपने देखने से कर रहा मना, जानिए क्या है वजह
यूनिवर्सल बैंक के लिए लाइसेंस
यूनिवर्सल बैंक लाइसेंस के लिए अप्रैल 2021 में आरबीआई को आवेदन जमा करने वाले संगठनों में से एक चैतन्य इंडिया फिन प्राइवेट लिमिटेड है. हालांकि, RBI ने वर्ष 2022 में कहा था कि उसे छह आवेदक नहीं मिले जो यूनिवर्सल बैंक और स्मॉल फाइनेंस बैंक के लिए लाइसेंस प्राप्त करने के लिए योग्य थे. इसमें इंडिया फिन प्राइवेट लिमिटेड ने भी हिस्सा लिया.
ये भी पढ़ें: देश में सस्ता हुआ सोना, खरीदने से पहले जान लें नए दाम
स्वतंत्र माइक्रोफिन सबसे बड़ी कंपनी बन सकती है
इस अधिग्रहण के बाद स्वतंत्र माइक्रोफिन भारत में दूसरा सबसे बड़ा माइक्रोफाइनेंस संगठन बन सकता है. लेनदेन पूरा होने के बाद 31 मार्च 2023 के आंकड़ों के अनुसार स्वतंत्र माइक्रोफिन 1,517 शाखाओं के माध्यम से 20 राज्यों में फैले हुए 3.6 मिलियन ग्राहकों तक पहुंचेगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.