डीएनए हिंदी: कोलकाता के जादवपुर यूनिवर्सिटी (Jadavpur University) के स्टूडेंट बिसाख मोंडल ने हाल ही में लंदन में फेसबुक (Facebook) के साथ 1.8 करोड़ रुपये के एनुअल पैकेज (Annual Salary Package) के साथ नौकरी हासिल करने के लिए सुर्खियां बटोरीं. मोंडल ने गूगल (Google) और अमेज(Amazon) न के साथ इंटरव्यू भी पास किए थे, लेकिन फेसबुक ऑफर के लिए दोनों कंपनियों को ठुकरा दिया. उन्होंने इंडिया टुडे को बताया कि मैंने सोचा था कि फेसबुक चुनना सबसे अच्छा होगा क्योंकि उनके द्वारा पेश किया जाने वाला वेतन पैकेज अधिक था. दुनिया की तीन टेक कंपनियों के इंटरव्यू को क्रैक करना यह बात अपने आप में काफी बड़ी है.
फेसबुक, गूगल और अमेजन के इंटरव्यू को क्रैक करना आसान काम नहीं है और बिसाख ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, “पिछले दो वर्षों में कोविड -19 महामारी के दौरान, मुझे कई संगठनों में इंटर्नशिप करने का मौका मिला और मुझे सिलेबस के बाहर से ज्ञान इकट्ठा करने में काफी मदद मिली. जिसकी वजह से इंटरव्यू क्रैक करने में सफल हो सका."
ये स्मॉल फाइनेंस बैंक दे रहा है Fixed Deposit पर SBI और HDFC Bank से ज्यादा ब्याज
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार यह इस साल जेयू के एक छात्र को मिला सबसे अधिक सैलरी पैकेज है. इससे पहले, विभिन्न इंजीनियरिंग विभागों के 9 जेयू स्टूडेंट्स ने 1 करोड़ रुपये से अधिक के वेतन पैकेज के साथ विदेशों में नौकरी हासिल की है. जेयू में प्लेसमेंट अधिकारी समिता भट्टाचार्य ने बताया, “महामारी के बाद यह पहली बार है कि छात्रों को इतनी बड़ी संख्या में इंटरनेशनल आॅफर मिले हैं.”
Bajaj Auto Share Buyback: कंपनी दे रही है निवेशकों को कमाई का मौका, 1000 शेयरों पर होगा 3.38 लाख रुपये का फायदा
बिसाख की मां, जो एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हैं, ने कहा कि वह "बचपन से ही मेधावी छात्र रहा हैं." "यह हमारे लिए बड़े गर्व की बात है. हमने उसे और अधिक ऊंचाईयां हासिल करने के लिए काफी संघर्ष किया. वह अपनी पढ़ाई को लेकर हमेशा गंभीर रहा है. उच्च माध्यमिक परीक्षा और संयुक्त प्रवेश परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के बाद, उन्होंने जादवपुर विश्वविद्यालय में प्रवेश लिया. आपको बता दें कि जून 2022 तक मेटा (फेसबुक) का मार्केट कैप 562.19 बिलियन डॉलर के साथ दुनिया की 7वीं सबसे बड़ी कंपनी है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.