कभी दुनिया के छठे सबसे अमीर लोगों में शामिल अनिल अंबानी आज कर्ज के बोझ तले ऐसे दबे गए हैं कि उनके हाथों से एक के बाद एक कंपनी निकलती जा रही हैं. जिस कंपनी से उन्होंने तगड़ा मुनाफा कमाया, उन्हें दुनिया का छठा सबसे अमीर आदमी बनाया, शेयर बाजार में अनका मान बढ़ाया, अब वो कंपनी भी उनके हाथों से निकलने जा रही है. अंबानी की कंपनी रिलायंस कैपिटल अब हिंदुजा ग्रुप की झोली में पहुंच गई है.
हाथ से निकली एक और कंपनी
अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कैपिटल की बिक्री के लिए इरडा ने हरी झंडी दिखा दी है. इनसॉल्वेंसी प्रोसेस से गुजर रही रिलायंस कैपिटल को हिंदुजा समूह की आईआईएचएल ने 9650 करोड़ रुपये की बोली लगाकर खरीद लिया है. 26 मई तक अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी होगी. अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कैपिटल जो कभी शेयर बाजार की शान हुआ करती थी, आज वो उनके हाथों से निकलकर हिंदुजा समूह के हाथों में पहुंचने जा रही है.
ये भी पढ़ें-कौन है माया, जो संभाल सकती हैं Tata Group की कमान, Ratan Tata से है खास नाता
हिंदुजा ग्रुप बना कंपनी का नया मालिक
रिलायंस कैपिटल को हिंदुजा समूह के इंडसइंड इंटरनेशनल होल्डिंग्स लिमिटेड ( IIHL) ने खरीदा है. इस कंपनी की कमान मौजूदा वक्त में अशोक पी हिंदुजा संभालते हैं. फोर्ब्स के मुताबिक हिंदुजा परिवार की कुल नेटवर्थ 20 अरब डॉलर है. आपको बता दें कि साल 2008 में रिलायंस कैपिटल के शेयर प्राइस 2700 रुपये पर पहुंच गई थी. हालांकि कंपनी पर लगातार कर्ज का बोझ बढ़ता जा रहा था. अचानक कर्ज बढ़ता चला गया और शेयर गिरते चले गए. एक समय पर कंपनी के शेयर 99 फीसदी तक गिर कुके थे. 26 फरवरी को अपने आखिरी ट्रेडिंग डे पर रिलायंस कैपिटल के शेयर 11.90 रुपये पर पहुंच गए थे. इसके बाद आरबीआई ने 2011 में कंपनी के बोर्ड को भंग कर दिया था.