डीएनए हिंदी: दुनिया की सबसे बड़ी और मूल्यवान कंपनियों में से एक एपल (Apple) के CEO टिम कुक (Apple CEO Tim Cook) एक बार फिर से ख़बरों में आ गए हैं. दरअसल टिम कुक इस बार ख़बरों में उनकी सैलरी में 40 प्रतिशत से भी ज्यादा की कटौती की वजह से आए हैं. बता दें एपल कंपनी के शेयरों में पिछले साल काफी गिरावट दर्ज की गई थी जिसकी वजह से कंपनी का मार्केट कैप भी काफी गिर गया था. ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस साल कुक को 4.9 करोड़ डॉलर यानी भारतीय रुपये में अगर इसकी गणना करें तो यह कीमत लगभग 4 अरब रुपये हुई, जो कि उन्हें सैलरी के तौर पर दी जाएगी. बता दें कुक ने कंपनी से खुद ही सैलरी काटे जाने के लिए रिक्वेस्ट की थी.
2021-22 में टिम कुक को मिल रही थी इतनी सैलरी
साल 2021 में टिम कुक को 9.87 करोड़ डॉलर का मिल रहा था . वहीं साल 2022 में कुक 9.94 अरब डॉलर का पैकेज मिल रहा था. लेकिन अब इस पैकेज में 40 प्रतिशत की कटौती के बाद यह 4.9 करोड़ डॉलर हो गया है.
फिलहाल एपल कंपनी के स्टॉक यूनिट्स की हिस्सदारी को 50 प्रतिशत से बढ़ाकर 70 प्रतिशत कर दिया गया है. को पनी ने बताया कि कुक का नया पैकेज शेरधारक फीडबैक, एपल के परफॉरमेंस और कुक के रिक्वेस्ट के आधार पर की गई है.
टिम कुक ने पूरी दौलत कर देंगे दान
पिछले साल कुक को इक्विटी अवार्ड मिला था. यह इक्विटी अवार्ड 7.5 करोड़ डॉलर का था. 2023 में कुक का पैकेज कंपनी के स्टॉक स्टॉक के परफॉरमेंस पर निर्भर करेगा. बता दें कि पिछले साल कुक को 60 लाख डॉलर का बोनस मिला था. वहीं इक्विटी अवार्ड वैल्यू के तौर पर उन्हें 4 करोड़ डॉलर मिला था. मालूम हो कि टीम कुक अभी 62 साल के हैं और उन्होंने अपनी सारी दौलत चैरिटेबल ट्रस्ट को देने का संकल्प कर रखा है.
यह भी पढ़ें:
Gold Price: इस हफ्ते सोने की कैसी रही चाल, कितना हुआ 24 Carat Gold का भाव?
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.