डीएनए हिंदी: कर्ज से जूझ रही वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) ने शुक्रवार को रेगुलेटर्स के साथ एक फाइलिंग में कहा कि उसे लगभग 16,133 करोड़ रुपये के ब्याज बकाए को इक्विटी में बदलने की मंजूरी मिल गई है. सरकार को समान संख्या में इक्विटी शेयर प्रत्येक 10 रुपये के फेस वैल्यू के साथ दिए जाएंगे.
फाइलिंग में कहा गया कि, “संचार मंत्रालय … ने 3 फरवरी, 2023 को एक आदेश पारित किया … कंपनी को निर्देश दिया कि वह भारत सरकार को जारी किए जाने वाले स्पेक्ट्रम नीलामी की किस्तों और AGR बकाया को इक्विटी शेयरों में टालने से संबंधित ब्याज के एनपीवी को कन्वर्ट करे.” बता दें कि सितंबर 2021 में, सरकार ने सुधारों की घोषणा की जिससे कंपनी को लाभ होगा.
फाइलिंग में यह भी बताया गया कि, “इक्विटी शेयरों में परिवर्तित होने वाली कुल राशि 16133,18,48,990 रुपये है. कंपनी को 10 रुपये के फेस वैल्यू के 1613,31,84,899 इक्विटी शेयरों को 10 रुपये के इशू वैल्यू पर जारी करने का निर्देश दिया गया है.”
इससे पहले, VIL ने कहा था कि इक्विटी में उनकी बकाया राशि को कन्वर्ट करने के बाद सरकार का लगभग 35% के बराबर फर्म हित होगा.
यह भी पढ़ें:
Twitter से भी होगी बंपर कमाई, एलन मस्क ने बताया कौन सी एक शर्त माननी होगी
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.