NSE के नए सीईओ और एमडी होंगे आशीष कुमार चौहान, SEBI ने नियुक्ति को दी हरी झंडी

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jul 17, 2022, 08:42 PM IST

घोटलों के कारण चर्चा में रहे NSE के सीईओ और एमडी पद के लिए सेबी ने आशीष कुमार चौहान की नियुक्ति की है. उन पर स्टॉक एक्सचेंज की छवि सुधारने और संस्था को ट्रैक पर लाने की कठिन चुनौती है.

डीएनए हिंदी: भारतीय शेयर मार्केट (Share Market) यानी नेशनल स्टॉक नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के एमडी और सीईओ पद को लेकर SEBI ने आज आशीष कुमार चौहान के नाम को मंजूरी दे दी है. बता दें कि वर्तमान में आशीष बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के एमडी और सीईओ के पद पर हैं. आपको बता दें कि 16 जुलाई को यह पद खाली हो चुका हैं जिसके बाद अब आशीष को यह जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. 

गौरतलब है कि इस मामले में सेबी को NSE की तरफ से दो नाम आगे बढ़ाए गए थे और फिर सेबी ने आशीष के नाम को अप्रूवल दे दिया था. आपको बता दें कि आशीष कुमार चौहान NSE के संस्थापक सदस्यों में से एक हैं. सेबी ने ऐसे समय में आशीष को NSE की जिम्मेदारी दी है जब संस्था बुरे वक्त का सामना कर रही है. 

विपक्ष ने मार्गरेट अल्वा को बनाया उपराष्ट्रपति प्रत्याशी, शरद पवार ने किया ऐलान 

आशीष कुमार चौहान (Ashish Kumar Chauhan) ने देश के टॉप शिक्षण संस्थान आईआईटी और आईआईएम में के छात्र थे. इसके अलावा उन्होंने अपने करियर की शुरुआत IDBI बैंक से की थी. आपको बता दें कि मौजूदा समय में एनएसई की पूर्व एमडी और सीईओ चित्रा रामकृष्णा और आनंद सुब्रमण्यम के घोटाले की जांच चल रही है जिसमें दिन-प्रतिदिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं और ऐसे में NSE की जांच पर धब्बों की नई परतें चढ़ने की संभावनाएं हैं.

उपराष्ट्रपति उम्मीदवार के नाम पर सहमत ही नहीं हो पा रहा है विपक्ष, क्यों हो रही है ऐलान में देरी?

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों (Latest News) पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में (Hindi News) पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

National Stock Exchange BSE Ashish Kumar Chauhan SEBI