बाबा रामदेव ने बदली थी इस दिवालिया कंपनी की किस्मत, अब बदल दिया नाम

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jun 28, 2022, 05:31 PM IST

रुचि सोया का नाम बदलकर पतंजलि फूड्स लिमिटेड हो गया है।

मंगलवार को खाद्य तेल उत्पादक रुचि सोया इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Ruchi Soya Industries Limited) ने घोषणा की कि 24 जून को इसका नाम बदलकर पतंजलि फूड्स लिमिटेड (Patanjali Foods Limited) कर दिया गया है.

डीएनए हिंदी: खाद्य तेल कंपनी रुचि सोया इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Ruchi Soya Industries Limited) दिवालिया कंपनी थी, जिसकी किस्मत बदलने के लिए बाबा रामदेव (Baba Ramdev) की पतंजलि सामने आई थी. इस कंपनी को खरीदने के लिए उन्होंने मौजूदा समय के अरबपति गौतम अडानी से लड़ाई लड़ी थी. उसके बाद तो रुचि सोया Ruchi Soya अपने प्रोफिट में आ गई. अब पतंजलि ने कंपनी का नाम तक बदल दिया है. कंपनी ने मंगलवार को जानकारी देते हुए कहा कि बाबा रामदेव की अगुवाई वाली पतंजलि आयुर्वेद Patanjali Ayurveda ने रुचि सोया का नाम बदलकर पतंजलि फूड्स लिमिटेड (Patanjali Foods Limited) कर दिया है. रुचि सोया को पतंजलि ने ने 2019 में 4,350 करोड़ रुपये में खरीदा था.

रुचि सोया ने दी शेयर बाजार का जानकारी 
रुचि सोया ने शेयर बाजारों को बताया कि उसे कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय से इस संबंध में 27 जून, 2022 को एक ई-मेल प्राप्त हुआ है. इस ई-मेल में महाराष्ट में मुंबई के कंपनी पंजीयक ने ‘नाम में परिवर्तन का प्रमाण पत्र’ जारी किया है, जो 24 जून, 2022 से प्रभावी है. इसी के साथ रुचि सोया का नाम बदलकर पतंजलि फूड्स लिमिटेड हो गया है. कंपनी अपने नाम में बदलाव के संबंध में शेयर बाजारों को अलग से आवश्यक दस्तावेज दाखिल कर रही है.

HDFC FD rate hike: यहां देखें निवेशकों को होगा कितना फायदा 

रुचि सोया का आया एफपीओ
रुचि सोया को बाबा रामदेव के नेतृत्व वाली पतंजलि आयुर्वेद ने 2019 में दिवाला प्रक्रिया के माध्यम से 4,350 करोड़ रुपये खरीदा था. गैर-खाद्य, पारंपरिक चिकित्सा और कल्याण व्यवसाय पर ध्यान केंद्रित करने के अपने लक्ष्य के हिस्से के रूप में, पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड ने अपने खाद्य खुदरा व्यापार को विभाजित किया था. समूह की कंपनी रुचि सोया इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने पिछले महीने 690 करोड़ रुपये में खरीदा था. अपने फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (एफपीओ) के माध्यम से, रुचि सोया ने हाल ही में 4,300 रुपये करोड़ एकत्र किए, ज्यादातर अपनी देनदारियों को चुका दिया. 

Pallonji Mistry, जिन्होंने बनाया था इस देश के सुल्तान का महल, जानें खास बातें 

रुचि सोया के शेयर में मामूली तेजी 
मंगलवार को शेयर बाजार में रुचि सोया के शेयरों में मामूली तेजी देखने को मिली है. बाजार बंद होने तक रुचि सोया का शेयर 0.79 फीसदी यानी 8.60 रुपये की तेजी के साथ 1096.15 रुपये पर बंद हुआ. आज कंपनी का शेयर 1084 रुपये पर ओपन हुआ, जोकि कारोबारी सत्र के दौरान 1100.10 रुपये के लेवल पर पहुंचा. मौजूदा समय में कंपनी का मार्केट कैप 39,680.07 करोड़ रुपये पर है. वैसे कंपनी का शेयर 30 जून 2021 के दिन 1,252 रुपये के साथ 52 हफ्तों के हाई पर पहुंचा था, जबकि 6 अप्रैल को कंपनी का शेयर 706 रुपये तक 52 हफ्तों के निचले स्तर पर चला गया था. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

 

Ruchi Soya Patanjali Foods Limited PATANJALI baba ramdev