डीएनए हिंदी: घरेलू मोटरसाइकिल और तिपहिया निर्माता बजाज ऑटो के बोर्ड ने सोमवार को खुले बाजार के माध्यम से 2,500 करोड़ रुपये प्रति शेयर से अधिक की कीमत पर शेयर बायबैक (Bajaj Auto Share Buyback) को मंजूरी दी है. बजाज ऑटो के शेयर (Bajaj Auto Share Price) सोमवार दोपहर के सौदों में बीएसई पर 1.29 फीसदी बढ़कर 3,862.05 रुपये बंद हुआ. बजाज ऑटो (Bajaj Auto) के बोर्ड ने इस महीने की शुरुआत में अपने प्रस्तावित शेयर बायबैक पर एक निर्णय को टाल दिया था, और बाद में कंपनी के फुली पेडअप इक्विटी शेयरों के बायबैक के प्रस्ताव पर आगे विचार करने के लिए सोमवार, 27 जून, 2022 को मिलने का फैसला किया था.
कितने शेयर होंगे Buyback
बजाज ऑटो ने आज एक एक्सचेंज फाइलिंग में सूचित करते हुए बताया कि हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि कंपनी के निदेशक मंडल ने आज हुई अपनी बैठक में कंपनी के पूरी तरह से भुगतान किए गए इक्विटी शेयरों के बायबैक के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, जिनकी फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति शेयर है. कंपनी प्रति शेयर पर 46 रुपये का भुगतान करेगी. कंपनी के अनुसार वापस खरीदे जाने के लिए प्रस्तावित शेयरों की अधिकतम संख्या 54,34,782 इक्विटी शेयर (प्रस्तावित बायबैक शेयर) होगी, जिसमें 27 जून 2022 तक कंपनी की पेडअप शेयर का लगभग 1.88 फीसदी शामिल है.
Bank Holidays in July 2022: अगले महीने 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें लिस्ट
क्या होता Share Buyback
शेयर बायबैक वो प्रोसेस है जब कोई कंपनी खुले बाजार में उपलब्ध शेयरों की संख्या को कम करने के लिए अपने स्वयं के बकाया शेयर खरीदती है. इसके अलावा, चूंकि बायबैक खुले बाजार से होता है, इक्विटी शेयरों की वास्तविक संख्या का विवरण जो वापस खरीदा जाएगा (मौजूदा चुकता पूंजी के प्रतिशत के रूप में) और पोस्ट बायबैक शेयरहोल्डिंग पैटर्न का इस स्तर पर पता नहीं लगाया जा सकता है. कंपनी ने कहा कि शेयर बायबैक पूरा होने पर ही यह मुहैया कराया जाएगा.
2000 रुपये तक का इजाफा
आज बजाज ऑटो ने अपने दोपहिया वाहनों की कीमत में 2000 रुपये तक का इजाफा कर दिया है. कच्चे माल की लागत बढऩे की वजह से कंपनी की ओर से यह फैसला लिया है. कंपनी 1 जुलाई से अपने दोपहिया वाहनों की कीमत में इजाफा करेगी. इससे पहले टीवीएस, हीरो, मारुति जैसी वाहन बनाने वाली कंपनियां भी दामों में इजाफा कर चुकी हैं.
Indian Railways ने आज 27 जून को रद्द की 177 ट्रेनें, यहां देखें पूरी लिस्ट
बजाज ऑटो के शेयरों में तेजी
वहीं दूसरी ओर आज बजाज ऑटो के शेयरों में इजाफा देखने को मिला है. आज शेयर बाजार बंद होने तक 1.29 फीसदी यानी 49.25 रुपये की तेजी के साथ 3862.05 रुपये पर बंद हुए हैं. इससे पहले आज कंपनी के शेयर 3870 रुपये पर ओपन हुए थे, जो कारोबारी सत्र के दौरान 3953.50 रुपये के साथ हाई पर पहुंचा था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.