Bank holiday on Ram Navami: आज इन शहरों में बैंक रहे बंद, देखें पूरी लिस्ट

Written By नेहा दुबे | Updated: Mar 30, 2023, 05:23 PM IST

Bank Holiday on Ram Navami

Bank holiday on Ram Navami: रामनवमी पर आज इन शहरों में बैंक बंद रहे. हालांकि बैंक RBI गाइडलाइन के मुताबिक बंद रहते हैं.

डीएनए हिंदी: 30 मार्च यानी गुरुवार को रामनवमी (Ram Navami) के अवसर पर कुछ राज्यों में सार्वजनिक और निजी दोनों क्षेत्र के बैंक बंद (Bank Holiday on Ram Navami) रहेंगे. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के बैंक ऑफिशियल हॉलिडे कैलेंडर के मुताबिक रामनवमी पर बैंक बंद रहेंगे. रामनवमी भगवान राम की जयंती का प्रतीक है. बता दें कि राज्य के आधार पर बैंक अवकाश अलग-अलग होते हैं.

रामनवमी पर इन शहरों में बैंकों की छुट्टी रहेगी:

अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, गंगटोक, हैदराबाद-तेलंगाना, जयपुर, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, पटना, रांची, शिमला में बैंक बंद रहेंगे.

आरबीआई अपनी ऑफिशियल वेबसाइट- https://www.rbi.org.in/ पर बैंक छुट्टियों की लिस्ट जारी करता है. केंद्रीय बैंक छुट्टियों को तीन केटेगरी में रखता है- निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट के तहत छुट्टी; निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत छुट्टी और रीयल-टाइम ग्रॉस सेटलमेंट हॉलीडे; और बैंकों द्वारा खातों को बंद करना.

बैंक बंद रहने पर भी बैंक से जुड़े काम ऑनलाइन किए जा सकते हैं. बैंक की सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध होने से ग्राहकों को किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें:  Train Running Status: आज ये ट्रेनें हुईं रद्द, यहां देखिए पूरी लिस्ट

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.